Advertisement
HomesportsFrench open 2025: टियाफो को हराकर मुसेटी फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में,...

French open 2025: टियाफो को हराकर मुसेटी फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में, अलकराज से होगी टक्कर

पेरिस। French Open 2025: इटली के लोरेंजो मुसेटी French Open 2025 के सेमीफाइनल में पहुँच गए हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को 6-2, 4-6, 7-5, 6-2 से हराया।

इटली के 23 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले साल इसी स्टेडियम में ओलंपिक का कांस्य पदक जीता था। फाइनल में जगह पक्की करने के लिए मुसेटी के सामने अब गत चैंपियन कार्लोस अलकराज की चुनौती होगी।

लोरेंजो मुसेटी ने अपने बैकहैंड का शानदार इस्तेमाल करते हुए फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में फ्रांसिस टियाफो को 6-2, 4-6, 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह पक्की की।

मुसेटी के मैच के दौरान विवाद

इटली के टेनिस खिलाड़ी लोरेंजो मुसेटी ने फ्रेंच ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मुसेटी ने पहली बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो को 6-2, 4-6, 7-5, 6-2 से हराया।

हालांकि, मैच के दौरान एक विवाद हो गया। मुसेटी ने दूसरे सेट में हार के बाद गेंद को लात मार दी, जो एक महिला लाइन जज के सीने पर जा लगी। इस पर उन्हें ‘अनस्पोर्ट्समैनलाइक कंडक्ट’ के लिए चेतावनी दी गई। मुसेटी ने तुरंत माफी मांगी और कहा यह एक दुर्भाग्यपूर्ण था।

RCB की विक्ट्री परेड में भगदड़, 7 की मौत, दर्जनभर से ज़्यादा घायल

सेमीफाइनल में मुसेटी से भिड़ेंगे अल्काराज अल्काराज लगातार तीसरी बार फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। अल्काराज ने टॉमी पॉल को सीधे सेटों में हराया। उन्होंने 6-0, 6-1, 6-4 से जीत दर्ज की।

अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला इटली के लोरेंजो मुसेटी से होगा, जिन्होंने फ्रांसेस टियाफो को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। यह मुकाबला शुक्रवार, 6 जून को खेला जाएगा। मैच के बाद अल्काराज ने दर्शकों से मजाकिया अंदाज में इसलिए माफी मांगी क्योंकि मैच जल्दी खत्म हो गया था।

IPL 2025 : आरसीबी-पंजाब पर पैसों की बारिश, साई सुदर्शन पर बरसे अवॉर्ड, वैभव सूर्यवंशी का भी जलवा

अल्काराज को 12वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल को 6-0 6-1 6-4 से हराने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। महिलाओं के मुकाबलों में तीन बार की गत विजेता इगा स्वियातेक और आर्यना सबालेंका दोनों ने सीधे सेटों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। इन दोनों के बीच होने वाले अंतिम चार का मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा।

Share this…
Viad@mi768sharqf
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments