French Open 2023: टूर्नामेंट का पहला दौर समाप्त, ईगा स्वेटेक समेत इन स्टार खिलाड़ियों ने जीत के साथ की शुरुआत

0
85

पेरिस। French Open 2023 में सभी खिलाड़ियों का पहला दौर समाप्त हो चुका है। दूसरे ग्रेंड स्लैम में टेनिस के स्टार खिलाड़ियों ने अपने पहले दौर में जीत के साथ आगाज कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले इस प्रमुख टेनिस टूर्नामेंट में 14 बार के चैम्पियन राफेल नडाल 2005 के बाद पहली बार इस प्रतियोगिता से बाहर हुए है। 28 मई से शुरु हुए इस टूर्नामेंट के पहले दौर में मेंस सिंगल्स और वुमेंस सिंगल्स में कुल 128 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। दोनों सिंगल्स में कुल 64 राउंड होंगे। पहला दौर समाप्त होने के बाद अब 32 राउंड बचे है।

IPL 2023: लगातार दूसरी बार हुआ यह कमाल, एक ही टीम के खिलाड़ियों ने कब्जाई ऑरेंज और पर्पल कैप

मेंस सिंगल्स में पहले दौर के विजेता

रविवार को खेले गए French Open 2023 के पहले दौर में ग्रीक के स्टेफानोस सितसिपास ने चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली को 7-5, 6-3, 4-6 और 7(9)-6(7) से हाराया। पूर्व विश्व नंबर-3 ने इस मुकाबले में शानदार प्र्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई। वहीं, मंगलवार को जर्मनी के कार्लोस अल्कारेज ने इटली के फ्लेवियो कोबोली को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-2 और 7-5 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इसके बाद विश्व नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकाविच ने अमेरिका के अलेक्जेंडर कोबासेविक को 6-3, 6-2, 7(7)-6(1) को हराकर राउंड-32 में अपनी जगह बनाई।

IPL 2023: खिताब जीतकर CSK हो गई मालामाल, GT को भी मिला मोटा ईनाम

वुमेंस सिंगल्स में पहले दौर के विजेता

आज French Open 2023 के वुमेंस सिंगल्स में कजाकिस्तान की गत विमबल्डल विजेता एलेना रयबकिना ने एकतरफा मुकाबले में चेक गणराज्य की ब्रेंडा फ्रुहविर्टोवा को 6-4 और 6-2 से हरा दिया। वहीं, अमेरिका की कोको गौफ ने स्पेन की रेबेका मासारोवा को 3-6, 6-1 और 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इसके बाद विश्व नंबर-1 पोलैंड की ईगा स्वेटेक ने स्पेन की क्रिस्टीना बुक्सा को 6-4 और 6-0 से हराकर एकतरफा जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here