पेरिस। French Open 2023 फाइनल के वुमेंस सिंगल्स में पोलैंड की ईगा स्वेटेक ने चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा को 6-2, 5-7 और 6-4 से हराकर खिताब हासिल कर लिया है। यह ईगा का फ्रेंच ओपन में 4 साल में तीसरा खिताब है। ईगा इस टूर्नामेंट को 2020 और 2022 में भी जीत चुकी है। वहीं, मेंस सिंगल्स में आज सर्बिया के नोवाक जोकोविच और कैस्पर रूड के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
WTC Final: रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये नया कीर्तिमान
ईगा ने एकतरफा अंदाज में जीता टूर्नामेंट
22 मई से शुरु हुए French Open 2023 में विश्व नंबर-1 ईगा ने अपने सभी मैचों में लगातार जीत हासिल की। उन्होंन फाइनल में चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा को 6-2, 5-7 और 6-4 से हराकर लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया। लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुँची ईगा स्वेटेक ने अपने पहले दौर मे अमेरिका कीं क्लेयर लियू को 6-4 और 6-0 से तथा दूसरे दौर में चीन की वांग ज़िन्यू को 6-0 और 6-0 से हराया था।
वहीं, तीसरे दौर में यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को चोट के चलते मैच से बाहर होना पड़ा था। जिसके कारण ईगा को वॉकओवर मिला। इसके बाद क्वाटर फाइनल में ईगा ने अमेरिका की कोको गौफ को 6-4 और 6-2 से तथा सेमीफाइनल में ब्राजील की बीट्रीज़ हद्दाद मैया को 6-2, 7(9)-6(7) से हराकर बाहर किया था।
French Open 2023: जोकोविच 7वीं बार फाइनल में, सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 अल्कारेज को मात
ईगा ने की सेरेना विलिम्स की बराबरी
French Open 2023 की मौजूा चैम्पियन ईगा स्वेटेक ने विश्व की महान टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलिम्यस की बराबरी कर ली है। उन्होंने सेरेना के तीन बार फ्रेंच ओपन ट्रॉफी जीतने की बराबरी कर ली है। सेरेना ने वर्ष 2002, 2013 और 2015 में यह खिताब जीता था। वहीं, ईगा ने सिर्फ 4 साल में ही सेरेना के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।