नई दिल्ली। विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने लगातार चौथी और कुल पांचवीं बार साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन (French Open 2021) के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। पहले ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए खेल रहे ज्वेरेव ने रूस के क्वालिफायर रोमन सेफुलिन को 7-6, 6-3, 7-6 से मात दी।
ICC ODI Rankings : विराट दूसरे स्थान पर कायम, चमीरा को हुआ जबरदस्त फायदा
अब ज्वेरेव की टक्कर लास्लो जेरे से
अब अगले दौर में ज्वेरेव की भिड़ंत सर्बिया के लास्लो जेरे से होगी, जिन्होंने दो सेट गंवाने के बाद हमवतन मिओमिर को 4-6, 4-6, 6-3, 6-2, 6-3 से परास्त किया। ग्रीस के स्टेफानेास सितसिपास ने पेड्रो मार्टिनेज को 6-3, 6-4, 6-3 से और जापान के कई निशिकोरी ने कारेन खाचानोव को 4-6, 6-2, 2-6, 6-4, 6-4 से हराया।
IPL 2021 फेज-2 नहीं खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों की कटेगी सैलरी !!
ये खिलाड़ी भी पहुंचे तीसरे दौरे में
रेली ओपेल्का ने जैम मुनारी को 6-3, 6-2, 3-6, 7-5 से, जॉन इस्नेर ने फिलिप को 7-6, 6-1, 7-6 से, फैबियो फोगनिनी ने मार्टिन फूकोविक्स को 7-6, 6-1, 6-2 से, कैस्पर रूड ने कैमिल को 6-3, 6-2, 6-4 से, एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना ने बॉटिक वान को 6-4, 6-4, 5-7, 2-6, 6-4 से और फेडरिको डेलबोनिस ने पाब्लो अंदुजार को 4-6, 6-1, 3-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त देकर तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे।
Cricket : इंग्लैंड के उप-कप्तान बने स्टुअर्ट ब्रॉड
बतिस्ता हारकर टुर्नामेंट से हुए बाहर
स्विट्जरलैंड के क्वालिफायर हेनरी लाकसोनेन ने विश्व के11वें नंबर के खिलाड़ी रॉबर्टो बुतिस्ता अगुत को 6-3, 2-6, 6-3, 6-2 से मात देकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर में पहुंचे। हेनरी की यह शीर्ष बीस में शुमार किसी खिलाड़ी पर पहली जीत है।
जोकोविच लगातार 17वीं बार दूसरे दौर में
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी और गत उपविजेता नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में जीत के साथ शुरुआत की। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने अमेरिका के टेनिस सैंडग्रेन को 6-2, 6-4, 6-2 से हराकर लगातार 17वीं बार रौलां गैरां के दूसरे दौर में प्रवेश किया। जोकोविच ने और सैंडग्रेन के बीच यह मुकाबला रात को खेला गया। इस तरह से वह पेरिस की लाल बजरी पर रात्रि मुकाबला जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने। अब अगले दौर में 18 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच का सामना पाब्लो क्यूवास से होगा।