French Open 2021: जुर्माना लगने पर नाओमी ओसाका ने वापस लिया नाम

0
685
Advertisement

नई दिल्ली। भारी जुर्माना लगने के बाद जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन टेनिस (French Open 2021) से नाम वापस लेकर सबको चौंका दिया है। नाओमी ने बताया कि, ‘पहले दौर की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं जाने पर उन पर 15 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाने ते बाद वह फ्रेंच ओपन से हट रही हैं।’ उन्होंने कहा कि, ‘मैं एक सार्वजनिक मंच पर बात करने में सहज नहीं हूं और दुनिया की मीडिया से बात करने से पहले मुझे काफी घबराहट होने लगती है।’

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड में Nick Hockley मिली ये अहम जिम्मेदारी

मानसिक तनाव से लड़ रही है ओसाका 

नाओमी ओसाका ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मुझे लगता है कि मेरे इस फैसले के बाद बाकी सभी खिलाड़ी अपना ध्यान खेल पर अच्छी तरह से लगा पाएंगे। मैं कभी भी एक बाधा नहीं बनना चाहती थी, लेकिन मैं यह स्वीकार करती हूं कि मेरी टाइमिंग सही नहीं थी और मेरा मैसेज और भी स्पष्ट तरीके से दिया जा सकता था। सच्चाई यह है कि मैं साल 2018 में हुए यूएस ओपन से ही मानसिक तनाव से लड़ रही हूं, जिससे उबरने में मुझे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।’

IPL 2021 : बाकी बचे 31 मैचों में 50 फीसदी दर्शकों को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री !!

असुरक्षित महसूस कर रही थी नाओमी ओसाका 

उन्होंने कहा कि, ‘पेरिस में मैं पहले से ही असुरक्षित और चिंतित महसूस कर रही थी, इसलिए मैंने सोचा कि अपनी भलाई के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़ना ही बेहतर है। मैंने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था क्योंकि मुझे लगता है कि इस नियम के कुछ हिस्से पुराने हैं और मैं इसे उजागर करना चाहती थी।’

French Open 2021: एंदुजार ने थिएम को दी शिकस्त

ओसाका को रेफरी से मिली थी कड़ी चेतावनी

फ्रेंच ओपन के आगाज मैच में रविवार को ओसाका ने रैंकिंग में 63वें स्थान पर काबिज पैट्रिसिया मारिया टिग को 6-4, 7-6 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी और अगले दौर में 102वें स्थान पर काबिज एना बोगडन के खिलाफ कोर्ट में उतरना था। ओसाका को वादे के अनुसार मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में जाना था, लेकिन वह सवालों के जवाब देने के लिए नहीं आईं। ओसाका पर 15 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है और इसके साथ ही उन हिदायत दी गई है कि अगर वह ऐसा दोबारा करती हैं तो उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here