नई दिल्ली। फ्रेंच ओपन (French Open 2021) में महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला तय हो गया है। ये खिताबी मुकाबला विश्व की 31वें नंबर की महिला खिलाड़ी रूस की अनास्तासिया पावलिउचेंकोवा और विश्व की 85वीं नंबर की खिलाड़ी चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजकिकोवा बीच खेला जाएगा।
An epic.#RolandGarros
— wta (@WTA) June 10, 2021
लाॅकडाउन ने बिगाड़े Sports Academies के हाल, अब तो खोलो सरकार
सेमीफाइनल में अनास्तासिया ने तमारा को दी शिकस्त
सेमीफाइनल में अनास्तासिया ने स्लोवेनिया की तमारा जिदांसेक को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से शिकस्त दी। अनास्तासिया ने ये मुकाबला 1 घंटे 34 मिनट में अपने नाम किया।
🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Anastasia Pavlyuchenkova (@NastiaPav) is the 1st Russian woman to advance to a Slam final since 2015 (Sharapova, AO).
She is the 1st woman to play more than 50 majors before reaching her first major final.
Defeats Tamara Zidansek 75 63.#RG21 pic.twitter.com/XZoqrJV7Nd
— WTA Insider (@WTA_insider) June 10, 2021
लाॅकडाउन खत्म तो Gym बंद क्यों ?, संचालकों का अजमेर में धरना
सेमीफाइनल में बारबोरा ने मारिया सक्कारी को हराया
वहीं French Open 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में बारबोरा क्रेजकिकोवा और मारिया सक्कारी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों महिला खिलाड़ियों के बीच ये मैराथन मुकाबला 3 घंटे 18 मिनट तक चला। पहला सेट बारबोरा ने 7-5 से अपने नाम किया। वहीं सक्कारी ने 6-4 से दूसरा सेट जीतकर वापसी की। लेकिन तीसरे सेट में वह बारबोरा से पार नहीं पा सकीं। तीसरा और अंतिम सेट बारबोरा ने 9-7 के अंतर से जीता। इस तरह चेक गणराज्य की बारबोरा ने अनास्तासिया को 7-5, 4-6, 9-7 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई।
ICC T20 World Cup होगा अक्टूबर में, जुलाई में तारीखों का ऐलान !!
French Open 2021: अब तक बारबोरा का शानदार प्रदर्शन
बारबोरा क्रेजकिकोवा ने रोलां गैरो में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं। वहीं दूसरी तरफ अनास्तासिया पावलिउचेंकोवा 50 से ज्यादा बड़े टूर्नामेंट खेल चुकी हैं। उन्होंने साल 2007 मे विंबलडन में वाइल्डकार्ड के जरिए प्रवेश कर ग्रैंड स्लैम में डेब्यू किया था।
James Anderson ने इंग्लैंड के लिए बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
अनास्तासिया रूस की पहली महिला खिलाड़ी हैं जो साल 2015 के बाद किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले 2015 में मारिया शारापोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में जगह बनाई थी। तब खिताबी मुकाबले में शारापोवा को सेरेना के हाथ हार का सामना करना पड़ा।
टेनिस करियर में अब तक 12 खिताब जीत चुकी हैं अनास्तासिया
अनास्तासिया यदि French Open 2021 का खिताब जीतती हैं तो 2018 के बाद ये पहली बार होगा जब वह फाइनल जीतेंगी। साल 2018 में उन्होंने स्ट्रासबोर्ग टूर्नामेंट जीता था। कुल मिलाकर अनास्तासिया 21 बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं। वह अपने टेनिस करियर में अब तक 12 खिताब जीत चुकी हैं।