Sania Mirza: फैंस ने दी सानिया को शानदार विदाई, आखिरी मैच देखने पहुंचे दिग्गज

0
265
Fans bid farewell to Sania Mirza, veterans arrived to watch the last match

हैदराबाद। Sania Mirza Farewell: भारत की महान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने आखिरकार अपने शानदार करियर को विराम दे दिया। जिस स्टेडियम से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी, वहीं पर उन्होंने अपना विदाई मैच भी खेला। हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में खेले गए इस प्रदर्शनी मुकाबले में सानिया को आखिरी बार कोर्ट पर देखने के लिए उनके फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान बड़ी संख्या में दिग्गज भी उपस्थित रहे। मैच के बाद सानिया दर्शकों की हौसला अफजाई को देखकर भावुक हो गईं।

यहां जीता था डब्ल्यूटीए खिताब

36 साल की Sania Mirza के अलावा इन प्रदर्शनी मुकाबलों में रोहन बोपन्ना, युवराज सिंह और उनकी मित्र बेथानी माटेक सैंड्स भी शामिल थीं। सानिया ने लाल बहादुर टेनिस स्टेडियम में करीब दो दशक पहले ऐतिहासिक डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीतकर अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई थी। उन्होंने यहां इस स्थल पर कई यादगार खिताब जीते थे जिसे किसी उत्सव की तरह सजाया गया था।

Sania Mirza का बड़ा फैसला, अगले महीने टेनिस को कहेंगी अलविदा

तालियों से हुआ सानिया का स्वागत

सानिया जब स्टेडियम पहुंचीं तो सभी ने उनका तालिया बजाकर स्वागत किया। सानिया ने दो मिश्रित युगल प्रदर्शनी मुकाबले खेले और दोनों में जीत हासिल की। सानिया मिर्जा ने कहा, ’’मैं आप सभी के सामने अपना अंतिम मैच खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं। देश के लिए 20 साल तक खेलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। ये खुशी के आंसू हैं। मैं इससे बेहतर विदाई की उम्मीद नहीं कर सकती थी।’’

सानिया को विदाई देने पहुंचे दिग्गज

इन प्रदर्शनी मुकाबलों को देखने के लिए कई दिग्गज भी यहां पहुंचे थे। केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन सहित कई हस्तियों ने शिरकत की थी। सभी ने इस अवसर पर Sania Mirza को उनके शानदार करियर के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here