Emilia Romagna Open Tennis: तीन माह बाद सेरेना की पहली जीत 

0
635
Advertisement

नई दिल्ली। 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने आखिकार तीन माह बाद अपनी पहली जीत दर्ज कर ही ली। अमेरिका की सेरेना ने एमिलिया रोमागना ओपन टेनिस (Emilia Romagna Open Tennis)के पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी लिसा पिगातो को 6-3, 6-2 से मात दे दी। सेरेना का यह इस टूर्नामेंट में पहला जबकि करियर का 1001वां मुकाबला था।

Wrestler Sushil Kumar की सूचना देने वाले को एक लाख का नाम

सेरेना का दूसरे दौर में कैटरीना सिनिकोवा से होगा सामना 

वाइल्ड कार्ड के जरिए खेल रहीं सेरेना का दूसरे दौर में सामना कैटरीना सिनिकोवा से होगा, जिन्होंने डेनमार्क की क्लारा टौसन को 6-1, 6-3 से मात दी। सेरेना ने अपनी पिछली जीत ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में सिमोना हालेप पर दर्ज की थी। उन्हें पिछले हफ्ते इटालियन ओपन के अपने पहले ही मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उन्हें सेमीफाइनल में नाओमी ओसाका ने हराया था। सेरना साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन की तैयारी कर रही हैं जिसकी शुरुआत 30 जून से पेरिस में होगी।

World Test Championship के फाइनल में भारत रचेगा इतिहास

23 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीत चुकी है सेरेना 

सेरेना के नाम कुल 23 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब दर्ज हैं। सेरेना ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब 2017 में जीता था। उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया था।

Australian Open 2022 में मेलबर्न में ही होगा

राफेल नडाल ने जिम्मी कोनर्स को पीछे छोड़ा

राफेल नडाल 817 सप्ताह तक एटीपी रैंकिंग में शीर्ष दस में रहने का जिम्मी कोनर्स (816) का रिकॉर्ड तोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए। सर्वाधिक 948 हफ्तों तक दुनिया के शीर्ष दस टेनिस खिलाड़ियों में शुमार रहने का रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम है। आंद्रे आगासी (747) चौथे और जोकोविच (683) पांचवें स्थान पर हैं। सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में नडाल तीसरे नंबर पर कायम हैं। जोकोविच पहले और दानिल मेदवेदेव दूसरे नंबर पर हैं। नडाल ने 26 फीसदी समय पहले नंबर पर, 71 फीसदी दूसरे और 79 फीसदी समय तीसरे नंबर पर गुजारा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here