नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग नहीं ले पाने वाले नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप (Dubai Championships) में शानदार आगाज किया है। उन्होंने लॉरेंजो मुसेटी को 6-3, 6-3 से शिकस्त देकर साल 2022 में अपना पहला मैच जीत लिया है। जोकोविक पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाए थे। उन्हें कोविड की वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण ऑस्ट्रेलिया से डिपोर्ट कर दिया गया था।
Strandja Memorial Tournament: सुमित ने झामबुलात बिझामोव को दी शिकस्त
जीता 2022 का अपना पहला मैच
युनाइटेड अरब अमीरात ने उन्हें अपने यहां आने की अनुमति दी और जोकोविक ने इस टूर्नामेंट से साल 2022 की शुरुआत की जिसमें उन्होंने पांच बार जीत हासिल की है। पिछले साल फ्रेंच ओपन में मुसेटी ने जोकोविक से दो सेट जीते थे, लेकिन इटली का यह खिलाड़ी यहां ब्रेक पॉइंट हासिल करने के कई मौकों को नहीं भुना पाया।
मैं अपने खेल से संतुष्ट- जोकोविक
Dubai Championships में अपना मैच जीतने के बाद जोकोविक ने कहा, ‘मैं अपने खेल से संतुष्ट हूं खासकर तब जबकि मैं पिछले ढाई-तीन महीने से नहीं खेल पाया हूं।’ उनका अगला मुकाबला कारेन खाचनोव और अलेक्स डि मिनौर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। इस बीच एंडी मरे ने 2017 के बाद दुबई में अपना पहला मैच जीता। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के क्वालीफायर क्रिस्टोफर ओ कोनेल को 6-7 (4), 6-3, 7-5 से हराया। यह मैच लगभग तीन घंटे तक चला।
Premier League : 18 साल बाद लीड्स के खिलाफ खेले Cristiano Ronaldo
विवाद, डोपिंग और खराब व्यवस्था से भरा रहाबीजिंग विंटर ओलंपिक
हर चार साल में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक में दुनिया भर के एथलीट अपनी जबरदस्त प्रतिभा के साथ खेल का प्रदर्शन करते हैं। लेकिन 2022 में आयोजित बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक विवादों से भरा रहा। इस बार शीतकालीन ओलंपिक इतिहास में पहली बार डोपिंग प्रकरण सामने आया, वहीं कोविड प्रोटोकाल नियमों के तहत चीन की कठिन बायो-बबल नीति से खिलाड़ी परेशान भी हो गए।