महिला अधिकारी को बॉल मारी, जोकोविच US Open से बाहर

0
1069
Djokovic out of US Open after hitting female officer with ball
Image Credit: Twitter

प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान मैच रैफरी ने किया डिसक्वालिफाई

नडाल-फेडरर की अनुपस्थिति में US Open जीतने का सपना टूटा

नई दिल्ली। नडाल और रोजर फेडरर की अनुपस्थिति में US Open का खिताब जीतने के आश्वस्त दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच को US Open से बाहर कर दिया गया है। जोकोविच अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान ही डिसक्वालिफाई करार दिए गए। उस समय वे स्पेन के पबेले कैरेनो बस्टो से पहले सेट में 5-6 से पीछे थे।

दरअसल, मैच के दौरान पहले सेट में जोकोविच बस्टो के खिलाफ बढ़त नहीं बना पा रहे थे। इसी झुंझलाहट में उन्होंने एक शॉट मारा, जो वहां तैनात महिला अधिकारी की गर्दन में जा लगा। सांस लेने में परेशानी के चलते महिला अधिकारी मैदान से बाहर चली गई। इस दौरान जोकोविच ने उनके पास जाकर उनसे बातचीत भी की। इसके तुरंत बाद मैच रैफरी ने जोकोविच को डिसक्वालिफाई करते हुए US Open से बाहर करने का फरमान जारी कर दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

एक यूजर ने इस मैच का एक वीडियो ट्वीट किया। इसमें जोकोविच द्वारा हिट की गई बॉल वहां मौजूद महिला ऑफिशियल को लगती हुई दिख रही है। इस दौरान महिला अपने स्थान पर गिरती नजर आ रही है।

डिसक्वालिफाई होने वाले तीसरे खिलाड़ी

ग्रैंड स्लैम के इतिहास में डिसक्वालिफाई होने वाले सर्बिया के प्लेयर जोकोविच तीसरे खिलाड़ी हैं। जोकोविच से पहले 1990 में जॉन मैकेनरो ऑस्ट्रेलियन ओपन से जबकि 2000 में स्टीफन कुबैक फ्रेंच ओपन से डिसक्वालिफाई कर दिए गए थे। इस बार सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और 19 ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल नहीं खेल रहे। ऐसा 21 साल में पहली बार है, जब यह दोनों दिग्गज टूर्नामेंट नहीं खेले रहे हैं। ऐसे में जोकोविच के पास US Open के रूप में 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका था।

यूएसटीए ने जारी किया घटना पर बयान

US Open के नियमानुसार, यदि कोई खिलाड़ी किसी ऑफिशियल या दर्शक को चोटिल करता है तो नतीजतन उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे डिसक्वालिफाई किया जाता है। मैच रैफरी ने नोवाक जोकोविच को भी दोषी पाया। इसके मुताबिक, टूर्नामेंट में प्री क्वार्टर मुकाबले तक पहुंचने पर जोकोविच को मिलने वाली प्राइज मनी काट ली जाएगी। साथ ही जो रैंकिंग पाइंट किसी खिलाड़ी को मिलते हैं, वह भी कम कर दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here