जोकोविच Us Open के दूसरे राउंड में, दामिर जुमहुर को सीधे सेटों में हराया

1175

पूर्व जूनियर वर्ल्ड नंबर-1 कोको गॉफ Us Open के पहले राउंड में ही बाहर

नई दिल्ली। वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच Us Open के दूसरे राउंड में पहुंच गए। उन्होंने बोस्निया-हर्जेगोविना के दामिर जुमहुर को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 और 6-1 से हराया। इस साल उन्होंने यह 24वां मैच जीता। इधर, 16 साल की पूर्व जूनियर वर्ल्ड नंबर-1 कोको गॉफ Us Open के पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गईं। उन्हें लातविया की एनसतासिया सेवसतोवा ने 6-3, 5-7 और 6-4 से शिकस्त दी।

सेवसतोवा की यह इस साल की पहली जीत है। 2019 के बाद यह पहला मौका है, जब गॉफ किसी ग्रैंड स्लैम के पहले राउंड में हारकर बाहर हुई हैं। गॉफ पिछले साल अपने पहले विंबलडन टूर्नामेंट के चौथे राउंड में पहुंचीं थी। वे सबसे कम उम्र में विंबलडन क्वालीफाई करने वाली महिला खिलाड़ी भी हैं। उसी साल गॉफ यूएस ओपन के तीसरे दौर में भी पहुंचीं थी। तब उन्हें जापान की नाओमी ओसाका ने हराकर बाहर किया था।

Us Open : दूसरे राउंड में मुकाबला ब्रिटेन के काइल एडमंड से

जुमहुर के खिलाफ हुए मैच में जोकोविच ने पहला सेट सिर्फ 23 मिनट में ही जीत लिया। हालांकि, दूसरा सेट जीतने में उन्हें एक घंटे का वक्त लग गया। यह दोनों के बीच तीसरा मुकाबला था और तीनों ही मैच जोकोविच ने जीते हैं। Us Open के दूसरे राउंड में जोकोविच का मुकाबला ब्रिटेन के काइल एडमंड से होगा। एडमंड ने एलेक्जेंडर बबलिक को हराकर दूसरे दौर में जगह पक्की की। एडमंड के खिलाफ भी जोकोविच का रिकॉर्ड अच्छा है। दोनों के बीच अब तक हुए 6 में से 5 मैच जोकोविच ही जीते हैं।

ज्वरेव भी दूसरे राउंड में

इधर, पांचवीं सीड एलेक्जेंडर ज्वरेव को 2017 के फाइनलिस्ट केवन एंडरसन के खिलाफ Us Open के पहले राउंड के मैच में जीत दर्ज करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी। जर्मनी के ज्वरेव ने पहला सेट टाइब्रेकर में 7-6 से जीता। हालांकि, दूसरा सेट दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एंडरसन ने जीता। इसके बाद ज्वरेव ने खेल में वापसी की और अगले दोनों सेट जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया। वहीं, Us Open के चौथी सीड स्टेफनोस सितसिपास बड़ी आसानी से दूसरे राउंड में पहुंच गए। उन्होंने स्पेन के अलबर्ट रामोस को एक घंटे 38 मिनट चले मैच में 6-2, 6-1,6-1 से हराया।

Share this…

Leave a Reply