Davis Cup: युकी और रामकुमार ने डेनमार्क पर दर्ज की जीत

0
362
Advertisement

नई दिल्ली। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन ने दिल्ली जिमखाना क्लब में जारी डेविस कप (Devis Cup) वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ टाई मुकाबले में अपने-अपने मैच जीते। डेनमार्क के खिलाफ खेले गए इन दोनों मुकाबले में पहले रामकुमार रामनाथन ने क्रिस्टियन सिग्सगार को सीधे सेटों में शिकस्त दी। रामकुमार ने इस मैच डेनिस खिलाड़ी सिग्सगार को 6-3, 6-2 से परास्त कर दिया। इसके अलावा दूसरे मुकाबले में युकी भांबरी ने डेनमार्क के ही मिकेल टॉरपेगार्ड को मात देने में सफल रहे।  डेनमार्क के खिलाफ मिली इन दो जीत के चलते भारत 2-0 की लीड लेने में सफल रहा।

ICC Women’s World Cup 2022: Anisa Mohammed ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

रामनाथन ने सिग्ससार की गलतियों का उठाया फायदा 

Devis Cup के तहत खेले गए इस मैच में रामनाथन ने कम उछाल वाले ग्रास कोर्ट पर डेनिश खिलाड़ी की कमजोरी का पूरा फायदा उठाते हुए अपने प्रतिद्वंदी को टिकने नहीं दिया। मैच के दौरान कई बार डेनमार्क के खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की लेकिन वह रामनाथन से पार नहीं पा सके। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 59 मिनट तक चला इस दौरान सिग्ससार ने कई गलतियां की जिसका फायदा भारतीय खिलाड़ी को मिला।

ICC Women’s World Cup 2022 : वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 3 रनों से हराया

क्रिस्टियन ने दूसरे गेम में तीन डबल फाल्ट किए

क्रिस्टियन ने शुरुआती सेट के दूसरे गेम में तीन डबल फाल्ट किए लेकिन रामकुमार उस मौके को भुना नहीं सके। इस दौरान रामकुमार ने रिटर्न के लिए बैकहैंड स्लाइस का उपयोग कर अपने सर्विस गेम पर भरोसा किया। मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों को बीच लंबी-लंबी रैली देखने को मिली लेकिन बाद में सिग्ससार भारतीय खिलाड़ी के आगे कोई कमाल नहीं कर सके. रामनाथन ने 824वें रैंक वाले इस खिलाड़ी को सीधे सेटों में हरा दिया

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी कोच बने Stephen Jones

युकी भांबरी ने मिकेल टॉरपेगार्ड की दी शिकस्त 

इस मैच के थोड़ी देर बाद युकी भांबरी ने डेनमार्क के मिकेल टॉरपेगार्ड के खिलाफ 6-4, 6-4 से जीत के साथ टाई के पहले दिन के अंत में भारत को 2-0 की मजबूत बढ़त दिलाने में सफल रहे। भांबरी 2017 के बाद से अपना पहला डेविस कप टाई खेल रहे हैं। इस बीच उन्होंने 305वें नंबर के खिलाड़ी की शुरुआती गेम में सर्विस तोड़ी. इस मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here