नई दिल्ली। Davis Cup वर्ल्ड ग्रुप 1 टाई मुकाबले में नार्वे ने भारत को 3-1 से शिकस्त दी। इस हार के साथ ही भारत डेविस कप के अगले साल होने वाले प्ले ऑफ स्टेज में प्रवेश की दौड़ से बाहर हो गया है।
IND vs SA: बिजली बोर्ड ने स्टेडियम का कनेक्शन काटा, दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले मैच पर संकट
नार्वे के खिलाफ Davis Cup के शुरूआती दो मुकाबलों में भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन को हार का सामना करना पड़ा था। प्रजनेश को दुनिया के नंबर 2 कैस्पर रूड और रामकुमार को विक्टर डुरासोविक ने शिकस्त दी थी। इसी के साथ भारत इस मुकाबले में 2-0 से पीछे हो गया था।
#Ramkumar, the number one singles player for India, failed to live up to expectations as he suffered a 1-6, 4-6 loss to his lower-ranked opponent Durasovic in one hour and 16 minutes on Friday #DavisCup https://t.co/h1qOolpm1H
— NDTV Sports (@Sports_NDTV) September 17, 2022
Mohammed Shami कोरोन पॉजिटिव, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर, इस गेंदबाज को मिली जगह!
इसके बाद भारत को मुकाबला जीतने के लिए शेष बचे तीनों मैच जीतने थे। लेकिन डबल्स मुकाबले में कैस्पर रूड और डुरासोविक ने कड़े मुकाबले में भारतीय जोड़ी को 3-6, 6-3, 3-6 से शिकस्त देकर Davis Cup में नार्वे को 3-0 से अजेय बढ़त दिला दी। आखिरकार सुमित नांगल ने अपना एकल मुकाबला जीतकर नार्वे की जीत के अंतर को 3-1 तक पहुंचाया।
Davis Cup Tie – World Group 1 : Team India needs absolute wonder to put team on front foot against the exceptional Norway on day 2.🎾🇮🇳
A day to remember for the host as they overpowered guest in both the singles with an absolute authority.Results : Norway leads India 2:0 pic.twitter.com/iEfjbhNSte
— All India Tennis Association (@AITA__Tennis) September 17, 2022
डबल्स में कड़े संघर्ष में हारे भांबरी-साकेत
युकी भांबरी और साकेत माइनेनी, दोनों युगल खिलाड़ियों से एक कड़ी चुनौती की उम्मीद की जा रही थी, और उन्होंने प्रदर्शन भी ऐसा ही किया। इस भारतीय जोड़ी ने पांच एटीपी चैलेंजर्स और दो फ्यूचर्स इवेंट जीते हैं। नार्वे की जोड़ी के खिलाफ भारतीय जोड़ी पहले सेट में अपनी सर्विस को बनाए रखने में विफल रही। पहला सेट रूड और डुरासोविक ने 6-3 से जीता। दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने शानदार पलटवार किया और सेट 3-6 से अपने नाम किया। लेकिन अंत में दो घंटे से कम समय तक चले इस मुकाबले में भांबरी और माइनेनी को नॉर्वे की जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।