Davis Cup Finals: नोवाक जोकोविक की बदौलत सर्बिया ने ऑस्ट्रिया को हराया

0
324

नई दिल्ली। दुनिया में टॉप रैंकिंग वाले नोवाक जोकोविक ने डेविस कप फाइनल्स (Davis Cup Finals) में सर्बिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जबकि 40 वर्ष के फेलिसियानो लोपेज ने गत चैंपियन स्पेन को शानदार शुरूआत दिलाई और युवा इतालवी टीम ने 32 बार के चैम्पियन अमेरिका को मात दी। जोकोविक ने डेनिस नोवाक को 6-3, 6-2 से हराकर सर्बिया को मेजबान ऑस्ट्रिया पर 2-0 से बढत दिलाई। वहीं, दुसान लाजोविच ने गेराल्ड मेल्जर को तीन सेटों में परास्त किया।

PAK vs WI: पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम का ऐलान 

जोकोविक का विजयी अभियान जारी

डेविस कप एकल मैचों में जोकोविक का विजय अभियान 15 मैचों का हो गया है। इसके अलावा मैड्रिड में ग्रुप ए के मुकाबले में स्पेन को इक्वाडोर पर बढत मिल गई, जब लोपेज ने राबर्टो किरोज को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। पाब्लो कारेनो बस्टा ने इसके बाद एमिलियो गोमेज को हरा दिया। लोपेज को एकल मुकाबला इसलिए खेलना पड़ा, क्योंकि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण कार्लोस अलकाराज टीम से बाहर हो गए थे। ग्रुप ई में अमेरिका को इटली ने मात दी। लोरेंजो सोनेगो ने रीली ओपेलका को 6-3, 7-6 से शिकस्त दी।

National Shooting Championship : 10 मीटर क्वालीफायर राउंड में 627 अंक के साथ मानसी टॉप पर 

सर्बिया के लिए फिर से खेलना बहुत अच्छा लगा- जोकोविक

जानिक सिनेर ने जॉन इसनेर को 6-2, 6-0 से हराया। युगल में राजीव राम और जैक सॉक ने फेबियो फोगनिनी और लोरेंजो मुसेती को मात देकर स्कोर 2-1 कर दिया। साल 2010 में अपने देश को डेविस कप जीतने में मदद करने वाले जोकोविक ने कहा, “सर्बिया के लिए फिर से खेलना बहुत अच्छा लगा। लेकिन हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में एकल या मिश्रित युगल में पदक जीतने में असफल रहे। यह एक लंबा साल रहा है, लेकिन आप हमेशा अपने देश के लिए खेलते हुए प्रेरणा पाते हैं।

National Shooting Championship : 10 मीटर क्वालीफायर राउंड में 627 अंक के साथ मानसी टॉप पर

भोपाल में चल रही 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप (National Shooting Championship) में राज्य की निशानेबाज मानसी सिंह ने कमाल कर दिया। उन्होंने महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन राउंड में अपना जलवा कायम रखते हुए 654 से 627 अंक हासिल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here