Daniil Medvedev जल्द बन सकते हैं नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी

533
Advertisement

नई दिल्ली। डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने पाब्लो एंडुजर पर 6-1, 6-2 की शानदार जीत से मेक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Mexico Open Tennis Tournament) के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही वह एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज होने की तरफ भी मजबूत कदम बढ़ा लिए हैं। अकापुल्को में खिताब जीतने पर 26 वर्षीय डेनियल मेदवेदेव वर्ल्ड रैकिंग में नंबर एक पर पहुंच जाएंगे, जिस पर अभी नोवाक जोकोविक काबिज हैं। रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव का अगला मुकाबला टेलर फ्रिट्ज या योशिहितो निशियोका से होगा।

रूस-यूक्रेन की लड़ाई में फंसा Champions League का फाइनल, क्या बदलेगा वेन्यू !!

ज्वेरेव टूर्नामेंट से बाहर 

इस बीच मौजूदा चैंपियन अलेक्सांद्र ज्वेरेव को डबल्स मैच गंवाने के बाद गुस्से में अपना रैकेट अंपायर की कुर्सी पर मारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। मेदवेदेव ने पिछले साल सितंबर में यूएस ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था, लेकिन वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में राफेल नडाल से हार का सामना करना पड़ा था।

Ind vs SL 1st T20 आज, ऐसी हो सकती ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलवेन

डेविस कप में डेनमार्क की टीम का हिस्सा नहीं होंगे होल्गर

विश्व ग्रुप 1 डेविस कप प्लेऑफ मुकाबले के लिए मेजबान भारत की टीम तैयार है। इस टूर्नामेंट में डेनिश खिलाड़ी, होल्गर रूण डेनमार्क की पांच सदस्यीय टीम में शामिल नहीं होंगे। होल्गर के डेनिश टीम में न होना भारत के लिए एक बड़ा फायदा साबित हो सकता है। होल्गर एटीपी एकल रैंकिंग में 90वें स्थान पर हैं।

Women’s ODI World Cup 2022 को लेकर ICC ने लागू किया नया नियम

डेनमार्क को खलेगी डेनिश की कमी

होल्गर के डेनिश टीम में ना होने से डेविस कप मुकाबले पर असर पड़ सकता है, क्योंकि डेनमार्क को अपने शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी की कमी खलेगी। होल्गर की टीम में अनुपस्थिति डेनमार्क के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है, क्योंकि उनके अलावा कोई भी अन्य डेनिश खिलाड़ी विश्व रैंकिंग के शीर्ष 200 में शामिल नहीं है।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here