प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ी टेनिस स्टार Naomi Osaka, जानिए वजह

0
644
Advertisement

नई दिल्ली। मानसिक स्वास्थ्य कारणों से फ्रेंच ओपन से नाम वापस लेने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेनिस स्टार नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) आंसुओं को नहीं रोक सकी। सिनसिनाटी ओपन से पहले कॉन्फ्रेंस में एक स्थानीय रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि शोहरत और मीडिया से संबंधों में संतुलन कैसे बनाती हैं, इस पर ओसाका ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कैसे संतुलन बनाया जाए। मैं कोशिश कर रही हूं जैसे कि आप लोग कर रहे हैं।’

Tokyo Paralympics 2020: पीएम मोदी ने भारतीय पैरा-एथलीट्स का बढ़ाया हौंसला

पुरस्कार राशि भूकंप पीड़ितों को दान करेगी ओसाका

इसके बाद एक पत्रकार ने Naomi Osaka से टेनिस से जुड़े सवाल पूछे तो उनके आंसू बहने लगे। चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन यह जापानी खिलाड़ी कुछ देर के लिए कमरे से बाहर भी गई और फिर आकर पूरी कॉन्फ्रेंस समाप्त की। उन्होंने कहा है कि वे सिनसिनाटी ओपन में अपनी पुरस्कार राशि हैती के भूकंप पीड़ितों को दान देंगी। उन्होंने सोमवार को कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं उतना नहीं कर पा रही हूं। मैं सोच रही हूं कि और क्या कर सकती हूं।’

ATP Rankings: Novak Djokovic 334 सप्ताह से शीर्ष पर कायम

…ताकि लोगों में जागरूकता पैदा हो

Naomi Osaka ने आगे  कहा कि, ‘सबसे पहले तो पुरस्कार राशि दूंगी, ताकि लोगों में जागरूकता पैदा हो। इसीलिए मैंने इसका ऐलान किया है। हैती में आए विनाशकारी भूकंप से अब तक करीब 1400 लोग मारे जा चुके हैं। ओसाका के पिता हैती के ही हैं और मां जापानी हैं। उन्हें सिनसिनाटी ओपन में पहले दौर में बाई मिला है। अब उनका सामना कोको गॉ और क्वालीफायर सियेह सु वेइ के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here