Chennai Open 2022: अंकिता रैना को वाइल्ड कार्ड एंट्री, साइना मिर्जा भी खेल सकती हैं

0
339
Chennai Open 2022 Ankita Raina gets wild card entry, Sania Mirza may play

चेन्नई। Chennai Open 2022: 12 से 18 सितंबर तक खेले जाने वाले चेन्नई ओपन 2022 टेनिस टूर्नामेंट में कैरोलिन गार्सिया को शीर्ष वरीयता दी गई है। जबकि भारतीय युवा टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना (Ankita Raina) और कनाडा की यूजिनी बुकार्ड को टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। तमिलनाडु टेनिस एसोसिएशन (TNTA) ने इस संबंध में औपचारिक जानकारी दी।

Asia Cup 2022: खिताब की दूसरी हैट्रिक लगाने की कोशिश में भारत, 7 बार जीता एशिया कप

एसोसिएशन के अनुसार डबल्स में शर्मादा बालू और रिया भाटिया को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है। हाल ही में सिनसिनाटी मास्टर्स का खिताब जीतने वाली कैरोलिन गार्सिया टूर्नामेंट की टॉप सीड खिलाड़ी होंगी। कैरोलिन 2016 और 2022 में दो बार फ्रेंच ओपन का युगल खिताब जीत चुकी हैं। जबकि एलिसन रिस्के अमृतराज को दूसरी रैंकिंग दी गई है। फिलहाल एलिसन की वर्ल्ड रैंकिंग 29 है।

BWF World Championships 2022: प्री क्वार्टर फाइनल में होगी भारत के इन दो दिग्गजों की भिड़ंत

Chennai Open 2022 वर्ष 2008 के बाद से भारत में होने वाला पहला महिला टेनिस एसोसिएशन (WTA) टूर्नामेंट होगा। मुकाबले नुंगमबक्कम में एसडीएटी टेनिस स्टेडियम के हार्ड कोर्ट पर खेले जाएंगे।

12 से 18 सितंबर तक खेले जाने वाले इस WTA 250 टूर्नामेंट (Chennai Open 2022) में दो और वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी। उनमें से एक शीर्ष 20 खिलाड़ियों में से किसी एक के लिए आरक्षित है जो अंतिम समय में Sign In करना चाहते हैं। यदि कोई शीर्ष 20 खिलाड़ी इसके लिए आवेदन नहीं करता है, तो TNTA अपनी इच्छा अनुसार वाइल्ड कार्ड प्रदान कर सकता है। चौथा वाइल्ड कार्ड एंट्री लिस्ट में अगले खिलाड़ी के पास जाएगा।

Asia Cup 2022: टीम इंडिया के अंतरिम कोच बने लक्ष्मण, कोरोना संक्रमित द्रविड़ की लेंगे जगह

Sania Mirza के भी खेलने की संभावना

TNTA के अध्यक्ष विजय अमृतराज ने बताया कि Chennai Open 2022 में भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के भी खेलने की संभावना है। हालांकि सानिया ने चोट के कारण अभी US Open 2022 से नाम वापस ले लिया है। लेकिन अमृतराज ने उम्मीद जताई कि चेन्नई ओपन 2022 शुरू होने से पहले सानिया फिट हो जाएंगी और टूर्नामेंट में खेलेंगी। गौरतलब है कि सानिया मिर्जा ने दो दिन पहले ही खुद के चोटिल होने की जानकारी दी थी और यूएस ओपन से नाम वापस ले लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here