चेन्नई। Chennai Open 2022: चेक गणराज्य की 17 वर्षीय लिंडा फ्रुहवीर्टाेवा ने Chennai Open 2022 का खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में लिंडा ने पोलैंड की तीसरी वरीयता प्राप्त मैग्डा लिनेट को हराकर चेन्नई ओपन 2022 डब्ल्यूटीए 250 टेनिस का खिताब अपने नाम किया।
A ✨ breakthrough ✨ week for 17-year-old Linda Fruhvirtova ends in triumph as she captures her first Hologic WTA Tour singles title in Chennai 🏆#ChennaiOpen
— wta (@WTA) September 18, 2022
जबर्दस्त उमस के बीच एसडीएटी स्टेडियम के हार्ड कोर्ट पर खेलते हुए 130वें नंबर की लिंडा फ्रुहवीर्टाेवा ने दुनिया की 67वें नंबर की मैग्डा लिनेट को दो घंटे और 40 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 4-6, 6-3, 4-6 से मात दी। आखिरी सेट में लिंडा और लिनेट दोनों ही 8वें गेम तक एक-दूसरे की सर्विस ब्रेक नहीं कर सकीं। लेकिन अपना पांचवां डब्ल्यूटीए टूर-लेवल फाइनल खेल रहीं लिंडा ने 9वें गेम में लिनेट की सर्विस ब्रेक की। इसके बाद 10वां गेम अपने नाम करने के साथ ही लिंडा ने खिताब भी जीत लिया।
FIRST WTA TITLE VIBES!!#LindaFruhvirtova pic.twitter.com/nr5EVGjPYh
— Chennai Open WTA (@chennaiopenwta) September 18, 2022
लिनेट ने की शानदार शुरूआत
Chennai Open 2022 के खिताबी मुकाबले में पोलैंड की मैग्डा लिनेट ने शानदार शुरूआत की। लिंडा के 6 की तुलना में लिनेट ने 20 विनर्स को स्कोर किया। पहले सेट में लिनेट की सर्विस भी काफी बेहतर रही और उन्होंने लिंडा को एक भी ब्रेक प्वाइंट हांसिल नहीं करने दिया। पहला सेट लिनेट ने 4-6 से अपने नाम किया ।
World Wrestling Championships 2022: बजरंग ने भारत को दिलाया दूसरा ब्रॉन्ज मैडल
दूसरे सेट में लिंडा ने किया पलटवार
मैच में 1-0 से पिछड़ने के बाद लिंडा ने शानदार वापसी की। दूसरे सेट के पहले ही गेम में लिंडा के पास सर्विस ब्रेक करने का मौका था लेकिन लिनेट ने तीन ब्रेकप्वाइंट बचाते हुए अच्छी वापसी की। हालांकि लिंडा ने सटीक ग्राउंडस्ट्रोक और बैकहैंड स्लाइस का शानदार प्रदर्शन किया। आखिरकार सेट के 7वें गेम में लिंडा को मौका मिला और उन्होंने लिनेट की सर्विस ब्रेक कर यह सेट 6-3 से अपने नाम किया। लिंडा ने दूसरे सेट में दो बार लिनेट की सर्विस ब्रेक की।
#LindaFruhvirtova comes from 1-4 down in the final set to beat #MagdaLinette 4-6, 6-3, 6-4 to win her first #WTA singles title at the #ChennaiOpen pic.twitter.com/5Cj6AnYrmU
— Chennai Open WTA (@chennaiopenwta) September 18, 2022
आखिरी सेट में भी रोमांचक संघर्ष
तीसरे सेट में शुरूआती 8 गेम तक दोनों ही खिलाड़ी बराबरी पर दिखाई दिए। खासी कोशिशों के बाद भी एक-दूसरे की सर्विस ब्रेक नहीं कर पाए। 9वें गेम में लिंडा ने लिनेट की सर्विस ब्रेक की और इसके बाद 10वां गेम अपने नाम कर सेट भी 6-4 से जीत लिया।
T20 World Cup 2022 में नए कलेवर में दिखेगी टीम इंडिया, नई जर्सी होगी लॉन्च
Chennai Open 2022 के युगल मुकाबले में, ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रूसी टेनिस फेडरेशन की अन्ना ब्लिंकोवा और जॉर्जिया की नातेला ज़ालामिद्ज़े को 6-2, 6-1 से शिकस्त दी।