कैस्पर रूड ने San Diego Open का खिताब अपने नाम किया 

0
736

नई दिल्ली। विश्व के 10वें नंबर के टेनिस खिलाड़ी नार्वे के कैस्पर रूड ने सेन डिएगो ओपन (San Diego Open) का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने फाइनल में विश्व के 28वें वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के खिलाड़ी कैमरन नौरी को सीधे सेटों में पराजित किया। रविवार को खेले गए इस खिताबी मुकाबले में रूड ने नौरी को 6-0, 6-2 से मात दी। इस साल रूड का यह पांचवां एटीपी खिताब है। साल 2021 में उनसे ज्यादा फाइनल किसी भी टेनिस खिलाड़ी ने नहीं जीते हैं।

T20 World Cup: स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री को लेकर हुआ ये बड़ा फैसला

San Diego Open रूड का पहला हार्डकोर्ट खिताब

22 वर्षीय कैस्पर रूड का यह पहला हार्डकोर्ट खिताब है। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान रूड ने तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंडी मरे को भी मात दी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी परफॉर्मेंस कितनी जबरदस्त रही। मैच के बाद रूड ने कहा, यह मुझे आत्मविश्वास देता है, जाहिर है मैं अच्छे खिलाड़ियों को हार्डकोर्ट पर हरा सकता हूं, यहां मैंने लगातार चार दिन चार मैच अच्छे किए।

Indian Wells Tennis Tournament: वर्ल्ड नंबर 2 सबालेंका कोरोना संक्रमित, नहीं खेलेंगी

दूसरे सेट में रूड को मिली चुनौती

San Diego Open में कैस्पर रूड ने पहला सेट शानदार अंदाज में 6-0 से अपने नाम किया। लेकिन दूसरे सेट में उन्हें नौरी ने चुनौती दी। एक समय दूसरा सेट 2-2 से टाई था। तब ऐसा लगा कि वह वापसी करेंगे और मुकाबला तीसरे सेट तक जाएगा। लेकिन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कैस्पर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रूड ने दूसरा सेट 6-2 से अपने नाम किया।

Women’s Team Chess Championship में लहराया तिरंगा, पहली बार जीता सिल्वर मैडल

2021 में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

साल 2021 में सबसे ज्यादा खिताब कैस्पर रूड ने जीते हैं। उन्होंने अभी तक 5 खिताब अपने नाम कर लिए हैं। इसके बाद 4-4 खिताब जीतकर नोवाक जोकोविच और दानिल मेदवेदेव दूसरे स्थान पर हैं। वहीं इस साल ह्यूबर्ट हर्काज और जैनिक सिनर ने तीन-तीन खिताब अपने नाम करने में सफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here