नई दिल्ली। Cincinnati Open 2025 : स्पेन के कार्लाेस अल्काराज (Carlos Alcaraz), सिनसिनाटी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के नए चैंपियन बन गए हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में ये उनका पहला खिताब है। वर्ल्ड नंबर 1 जैनिक सिनर (Jannik Sinner) फाइनल मुकाबले में पहले सेट के दौरान चोटिल होकर रिटायर हो गए। इसके बाद अल्काराज को विजेता घोषित किया गया। यह अल्काराज का इस टूर्नामेंट में पहला खिताब और 2025 में उनकी छठी ट्रॉफी है।
Carlos is champion in Cincy 🏆@carlosalcaraz captures his first #CincyTennis crown after Sinner is forced to retire at 5-0 due to illness. pic.twitter.com/hfnNaWVzMW
— ATP Tour (@atptour) August 18, 2025
तीन महीनों में चौथी भिड़ंत
अल्काराज और सिनर अब टेनिस में परंपरागत प्रतिद्वंद्वी बनते जा रहे हैं। इस साल के पिछले तीन महीनों के दौरान ही ये उनकी चौथी भिड़ंत थी और वो भी फाइनल में। यह सिलसिला रोम से शुरू हुआ, फिर रोलां गैरो और विंबलडन में जारी रहा, और अब सिनसिनाटी में एक और मास्टर्स 1000 फाइनल में दोनों आमने-सामने थे।
Neymar को मिली करियर की सबसे बुरी हार, मैच के बाद फूट-फूटकर रो पड़े
सिनर आठवीं बार फाइनल में पहुंचे थे
सिनर Cincinnati Open 2025 में शानदार फॉर्म में थे। डिफेंडिंग चैंपियन सिनर ने सिनसिनाटी में एक भी सेट नहीं गंवाया और अपने आठवें मास्टर्स 1000 फाइनल में जगह बनाई। वह हार्ड कोर्ट पर लगातार 26 मैच जीत चुके हैं, जिसमें 2023 शंघाई मास्टर्स, एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स और 2024 ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब शामिल हैं। उनकी आखिरी हार्ड कोर्ट फाइनल में हार पिछले साल अक्टूबर में बीजिंग में अल्काराज के खिलाफ हुई थी, जब अल्काराज ने तीन सेटों में वापसी करते हुए जीत हासिल की थी।
I’m so sorry for Jannik! Nobody likes to win because their opponent retires, especially in a final like this. Wishing you a speedy recovery! ❤️ Very happy with my week in Cincinnati and feeling ready for the US Open! 💪🏻🏆
📸 @CincyTennis pic.twitter.com/wEHPT1PBOH
— Carlos Alcaraz (@carlosalcaraz) August 18, 2025
दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे अल्काराज
दूसरी ओर, अल्काराज का Cincinnati Open 2025 में सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में दो सेट गंवाए, लेकिन फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। अल्काराज अपने करियर में दूसरी बार सिनसिनाटी मास्टर्स के फाइनल में पहुंचे थे। इससे पहले 2023 में वह नोवाक जोकोविच के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेले थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।