BNP Paribas Open: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे बोपन्ना और शापोवालोव 

0
559
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव बीएनपी पारिबास ओपन टूर्नामेंट (BNP Paribas Open)के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। बोपन्ना-शापोवालोव की जोड़ी ने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव व जान लेनार्ड स्ट्रफ को 7-5, 6-3 से शिकस्त दी।

IPL 2021 : BCCI ने दिनेश कार्तिक को लगाई फटकार, जानिए वजह

ज्वेरेव ने एंडी मरे को हराया

BNP Paribas Open के एकल मुकाबले में ज्वेरेव ब्रिटेन के एंडी मरे को 6-4, 7-6 से हराकर अंतिम-16 में पहुंचे। महिलाओं में 24वें नंबर की येलेना ओस्तापेंको दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वितेयक को 6-4, 6-3 से और 19वें नंबर की जेसिका पेगुला चौथे नंबर की इलिना स्वितोलिना को 6-1, 6-1 से उलटफेर का शिकार बनाकर अंतिम आठ में पहुंचीं।

SAFF Football Championship: भारत 12वीं बार फाइनल में, छेत्री ने किए दो गोल 

ये खिलाड़ी भी पहुंचे क्वार्टर फाइनल में 

BNP Paribas Open में एंजेलिक कर्बर, विक्टोरिया अजारेंका, शैल्बी रोजर्स, ओंस जेबुर और एनेट कोंतावित भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं।

महज 15 साल की उम्र में दिव्या बनीं ग्रैंडमास्टर

महज 15 साल की दिव्या देशमुख बुडापेस्ट में फर्स्ट सेटरडे ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट के दौरान भारत की नई महिला ग्रैंडमास्टर बन गई। महाराष्ट्र की इस खिलाड़ी ने ट्वीट किया,‘दूसरा अंतरराष्ट्रीय मास्टर नॉर्म और आखिरी महिला ग्रैंडमास्टर नॉर्म पूरा कर लिया।आगामी टूर्नामेंटों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है ।’ उन्होंने नौ राउंड में पांच अंक बनाए और 2452 रेटिंग अंक हासिल किए। अब वह अंतरराष्ट्रीय मास्टर बनने से एक नॉर्म दूर हैं।

 भारत 12वीं बार फाइनल में, छेत्री ने किए दो गोल

SAFF Football Championship: सुनील छेत्री के नौ मिनट के भीतर दागे गए दो गोल के दम भारत ने मेजबान मालदीव को 3-1 से पराजित कर 12वीं बार सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप (SAFF Football Championship) के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सात बार के चैंपियन भारत को खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी थी। अब शनिवार को फाइनल में भारतीय टीम का सामना नेपाल से होगा। भारत के लिए छेत्री (62वें, 71वें मिनट) और मनवीर सिंह (33वें मिनट) ने गोल किए। गत चैंपियन मालदीव के लिए एकमात्र गोल अली अशरफ (45वें मिनट) ने पेनाल्टी पर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here