नई दिल्ली। Bangkok Open 2023: शीर्ष वरीय भारत के युकी भांबरी और साकेत माइनेनी की जोड़ी ने पहले सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए बैंकाक ओपन (Bangkok Open 2023) का खिताब अपने नाम किया। एटीपी चैलेंजर टूर पर उनका यह एक साथ छठा खिताब है। जोड़ी के रूप में अपना सातवां फाइनल खेल रहे भांबरी-साकेत ने इंडोनेशिया के क्रिस्टोफर रुंगाकट और ऑस्ट्रेलिया के अकिरा सैंटिलन की जोड़ी को 2-6, 7-6, 14-12 से हराया।
नंबर-1 एश्ले बार्टी ने चौंकाया, 25 साल की उम्र में Tennis को कहा अलविदा
दोनों जोड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटे 50 मिनट चला। पिछले वर्ष भारतीय जोड़ी ने छह चैलेंजर फाइनल में जगह बनाई और इसमें से पांच जीते थे। इस जीत से 28 साल के युकी युगल में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 90 एटीपी रैंकिंग हासिल कर सकते हैं, जबकि 35 साल के साकेत 74वें स्थान पर आ सकते हैं। अब युकी और साकेत वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लेंगे।
ऑस्ट्रेलिया ओपन फाइनल में नडाल-जोकोविच भिड़ंत संभव
स्पेन के राफेल नडाल और सर्बिया के नोवाक जोकोविच पुरुष टेनिस के इतिहास में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम ट्रॉफियां जीतने वाले दो खिलाड़ी हैं। नडाल के खाते में 22 और जोकोविच के पास 21 एकल ग्रैंड स्लैम ट्रॉफियां हैं। दोनों तीस से अधिक उम्र के हैं। अभी यह नहीं कह सकते कि कितने लंबे समय वह शीर्ष स्तर पर टेनिस खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया ओपन 16 जनवरी से शुरू हो रहा है और दोनों प्रमुख खिलाड़ियों के लिए हालात अलग-अलग हैं। दोनों खिलाड़ी अगर सेमीफाइनल तक अपने-अपने मैच जीतते हैं तो फाइनल में आमने-सामने हो सकते हैं।
Tennis : Elina Svitolina ने रूसी खिलाड़ी के खिलाफ खेलने से किया इनकार
गत चौंपियन नडाल ने पिछले वर्ष फाइनल में दो सेट से पिछड़ने के बाद खिताबी जीत हासिल की थी। इस जीत को उन्हें बेहद जज्बाती करार दिया था। इस बार टूर्नामेंट से पहले वह लय में नहीं हैं। इस साल उन्होंने अपने दोनों मैच हारे हैं, जबकि पिछले सत्र के अंतिम सात में से केवल एक मैच जीता है। नडाल फिटनेस को लेकर संघर्ष करते रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘पहले मैच से दिख जाएगा कि मैं जीत के लिए कितना तैयार हूं।’