नई दिल्ली। दो बार की पूर्व चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका चौथी बार बीएनपी पारिबास ओपन टेनिस टूर्नामेेंट (BNP Paribas) के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। बेलारूस की 27वीं वरीयता प्राप्त अजारेंका ने अमेरिका की 19वीं वरीय जेसिका पेगुल को एक घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।
IPL 2021 का खिताब जीतने के लिए यह रहेगी CSK की रणनीति
अजारेंका की यह 32वीं जीत
अजारेंका की यह यहां 32वीं जीत हैं। उनसे ज्यादा मैच यहां सिर्फ दो खिलाड़ियों लिंडसे डेवनपोर्ट (47) और मारिया शारापोवा (38) ने ही जीते हैं। मौजूदा BNP Paribas टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बनी अजारेंका की टक्कर अब लातविया की येलेना ओस्तापेंको से होगी। ओस्तापेंको ने अमेरिकी की शैल्बी रोजर्स को 6-4, 4-6, 6-3 से बाहर का रास्ता दिखाया है।
T20 World Cup: भारत से मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने बनाई ये रणनीति
दिमित्रोव ने मेदवेदेव को दिखाया बाहर का रास्ता
विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव का पहली बार यहां क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सपना एक बार फिर टूट गया। शीर्ष वरीयता प्राप्त मेदवेदेव को चौथे दौर में 23वें वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव के हाथों दो घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 4-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।
IPL Final: 2012 के आंकड़े 2021 में पलटे, जानिए ये अजब संयोग
दिमित्रोव ने पांच साल बाद शीर्ष दो में से किसी को हराया
बुल्गारिया के दिमित्रोव ने पांच साल बाद शीर्ष दो में से किसी को हराया। इससे पहले 2016 में मियामी ओपन में एंडी मरे को परास्त किया था। दिमित्रोव की यह मेदवेदेव के खिलाफ पांच मुकाबलों में दूसरी जीत है। पहली बार यहां क्वार्टर फाइनल में पहुंचे दिमित्रोवा का सामना हुबर्ट हुर्काज से होगा, जिन्होंने रूस के असलान कारात्सेव को 6-1, 6-3 से हराया।
ज्वेरेव और सितसिपास भी आगे बढ़े
जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव और ग्रीस स्टेफानोस सितसिपास भी अंतिम-8 में पहुंच गए। ज्वेरेव ने गेल मोनफिल्स को 6-1, 6-3 से और सितसिपास ने एलेक्स डि मिनौर को 6-7, 7-6, 6-2 से हराया। कैमरून नौरी ने टॉमी पॉल को 6-4, 4-6, 6-2 से, टेलर फिट्ज ने यानिक सिनेर को 6-4, 6-3 से और निकोलोज बी ने कारेन खाचानोव को 6-4, 7-6 से पराजित किया।