Australian Open Qualifiers: दूसरे दौर में पहुंचे युकी, अब थॉमस मचाक से होगा सामना

0
278
Advertisement

नई दिल्ली। भारत के युकी भांबरी ने टेनिस कोर्ट पर शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालिफायर (Australian Open Qualifiers) में जीत के साथ आगाज किया है। घुटने की चोट वजह से यूएस ओपन 2018 के बाद ग्रैंडस्लैम स्तर पर वापसी कर रहे भांबरी ने पुर्तगाल के दुनिया के 248वीं रैंकिंग के जोओ डोमिनिगेज को एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-2 से शिकस्त दी। दूसरे दौर में अब 29 वर्षीय युकी का सामना चेक गणराज्य के थॉमस मचाक से होगा। शुरुआत में युकी को अपनी सहज गलतियों पर काबू करने में दिक्कत आई लेकिन बाद में उन्होंने लय पकड़ ली।

AFC Women’s Asian Cup के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, कप्तान के नाम की अभी घोषणा नहीं 

रामकुमार और अंकिता को झेलनी पर पड़ी शिकस्त 

रामकुमार रामानाथन और अंकिता रैना को Australian Open Qualifiers के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। रामकुमार विश्व के 197वें नंबर के इटली के जियान मोरोनी के हाथों 3-6, 5-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। रामकुमार 23 प्रयास में ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाए हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर एलिलेड इंटरनेशनल के रूप में अपना पहला एटीपी युगल खिताब जीता था। महिलाओं में दुनिया की 203वें नंबर की अंकिता रैना को 120वें नंबर की यूक्रेन की लेसिया सुरेंको से मात्र 50 मिनट में 1-6, 0-6 से हार मिली।

WI vs IRE : आयरलैंड क्रिकेट टीम में कोरोना का अटैक, वेस्टइंडीज के साथ दूसरा वनडे स्थगित

सानिया और बोपन्ना पहले ही दौर में हारे 

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना एडिलेड अंतरराष्ट्रीय टू टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में अपने-अपने जोड़ीदाराें के साथ हारकर बाहर हो गए। एडिलेड वन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची सानिया और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक को चेक गणराज्य की टेरेजा मार्टिनकोवा व मार्केटा के हाथों 61 मिनट में 3-6, 3-6 से पराजय का सामना करना पड़ा। बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार एडुअर्ड रोजर वेसेलिन को एक घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले मेें अमेरिका के स्टीव जानसन व अस्टिन क्रजिसेक से 4-6, 6-3, 3-10 से हार मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here