नई दिल्ली। Australian open : साल का पहला टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन दो दिन बाद शुरू होने जा रहा है। हालांकि टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मुकाबले 6 जनवरी से ही शुरू हो चुके हैं। लेकिन मुख्य मुकाबले 12 जनवरी से शुरू होंगे और फाइनल 26 जनवरी को खेला जाएगा। 518 करोड़ रुपए की प्राइज मनी वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन का ड्रॉ गुरूवार को घोषित किया गया। Australian open में यानिक सिनर और आर्यना सबालेंका पुरूष और महिला वर्ग में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेंगे। दोनों के ही सामने अपना खिताब बचाने की कठिन चुनौती होगी। टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सुमित नागल चुनौती पेश करेंगे। पहले दौर में उनका मुकाबला चेक खिलाड़ी टॉमस माचाक से होगा।
128 will become 1 🏆#AO2025 pic.twitter.com/LSjTLZivYS
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 10, 2025
पुरूष वर्ग में साल के इस पहले टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण नोवाक जोकोविच, यानिक सिनर, कार्लाेस अल्कारेज हैं। जोकोविच 10 बार इस टूर्नामेंट को जीत चुके हैं। हालांकि, उनके लिए 11वां खिताब जीतना आसान नहीं होगा। यानिक सिनर, कार्लाेस अल्कारेज, दिमित्री मेदवेदव उनके रास्ते में कांटे बिछाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
🎾Australian Open order of play – RLA, JCA, MCA – Sunday 12 January 🎾 Full schedule at https://t.co/CiKpzhWL6I#AusOpen pic.twitter.com/6Wkxm7eGV1
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 10, 2025
बरसेंगे 518 करोड़, विजेता को मिलेंगे 19 करोड़
Australian open टेनिस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 965 लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 518 करोड़ रुपए) रखी गई है। यह राशि उन सभी खिलाड़ियों में बांटी जाएगी, जो इसके मुख्य दौर के मुकाबले खेलेंगे। पुरुष सिंगल्स और महिला सिंगल्स जीतने वाले खिलाड़ियों को 18.80-18.80 करोड़ रुपए इनाम में मिलेंगे। सिंगल्स में सिर्फ एक मैच जीतने पर भी खिलाड़ी को करीब 17.18 लाख रुपए मिलेंगे।
Will the two-time defending champion become a three-time reigning champion by tournament’s end?@SabalenkaA is taking her #AO2025 campaign one hit, one day, one round at a time. pic.twitter.com/29ayPC9hne
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 10, 2025
सबालेंका की नजरें लगातार तीसरे खिताब पर
महिला वर्ग में आर्यना सबालेंका को 2017 अमेरिकी ओपन चैंपियन स्लोएने स्टीफेंस और 17 वर्ष की मीरा आंद्रीवा के साथ ड्रॉ मिला है। सबालेंका की नजरें लगातार तीसरे Australian open खिताब पर होंगी। आखिरी बार मार्टिना हिंगिस ही यह कमाल (1997, 1998 और 1999) कर सकी हैं। तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ से उनकी सेमीफाइनल में टक्कर हो सकती है। गाफ को पहले दौर में पूर्व चैंपियन सोफिया केनिन से खेलना है और सातवीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला भी इसी ड्रॉ में है। दूसरी रैंकिंग वाली इगा स्वियातेक और 2022 विम्बलडन चौम्पियन एलेना रिबाकिना ड्रॉ के दूसरे हाफ में हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपन रविवार से मेलबर्न में शुरू होगा और 15 दिन तक चलेगा।
Vijay Hazare Trophy के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान, विदर्भ से 12 जनवरी को होगा मुकाबला
Australian open : यहां देखें लाइव मुकाबले
भारत में ऑस्ट्रेलियन ओपन के लाइव मुकाबले टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और और मोबाइल पर सोनी लिव पर देखे जा सकेंगे। इसके मुकाबले सुबह 4.30 बजे (भारतीय समय) से शुरू हो जाएंगे, जो शाम को तकरीबन 4 बजे तक चलेंगे।