मेलबर्न। Australian Open 2023: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा आज ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने अभियान की शुरूआत करेंगी। सानिया मिर्जा का यह आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होगा। सानिया मिर्जा आज महिला युगल के इस मैच में कजाकिस्तान की एना डानिलिना के शिरकत करेंगी। इस जोड़ी का सामना पहले दौर में चीन की एल झू और ए बिल्ंकोवा की जोड़ी से होगा। गौरतलब है कि सानिया पहले ही अपने रिटारमेंट का एलान कर चुकी है और वह अगले महीने दुबई ओपन के बाद संन्यास ले लेंगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलियन ओपन सानिया के लिए आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होगा।
Australian Open 2023: खिताब बचाने उतरेंगे नडाल, जोकोविच की नजर खिताब पर
सानिया मिर्जा ने बीते सीजन में ही बना लिया था संन्यास का मन
36 साल की सानिया ने पिछले सीजन के अंत में संन्यास लेने का मन बनाया था। मगर कोहनी की चोट के कारण वो यूएस ओपन से बाहर हुईं और उनका 2022 सीजन मजबूरन अगस्त में खत्म हो गया। छह बार की मेजर चैंपियन (डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में तीन-तीन) मिर्जा इस साल Australian Open 2023 में कजाख्सतान की ऐना डानिलिना के साथ शिरकत कर रही है। भारतीय टेनिस स्टार करीब एक दशक से ज्यादा समय से दुबई में रह रही हैं। वो अमीरात में अपने खेल को अलविदा कहना चाहती हैं, जहां उनकी गजब की फैन फॉलोइंग हैं।
Australian Open 2023: चोट के कारण मारिन सिलिच भी हटे, अगले साल लौटने की उम्मीद
सानिया ने सोश्यल मीडिया पर लिखी थी भावुक पोस्ट
Australian Open 2023 से ठीक पहले अपने रिटारमेंट का ऐलान करते हुए सानिया ने लिखा था कि 30 साल पहले हैदराबाद की एक छह साल की लडक़ी निजाम क्लब के टेनिस कोर्ट पर पहली बार अपनी मां के साथ गई और कोच ने बताया कि टेनिस कैसे खेलते हैं। कोच को लगा था कि टेनिस सीखने के लिए मैं बहुत छोटी हूं। मेरे सपनों की लड़ाई छह साल की उम्र में ही शुरू हुई। मेरे माता-पिता और बहन, मेरा परिवार, मेरे कोच, फिजियो समेत पूरी टीम के समर्थन के बिना यह संभव नहीं था, जो अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ खड़े रहे। मैं उनमें से हर एक के साथ अपनी हंसी, आंसू, दर्द और खुशी साझा की है। उसके लिए मैं सभी का धन्यवाद देना चाहती हूं। आप सभी ने जीवन के सबसे कठिन दौर में मेरी मदद की है। आपने हैदराबाद की इस छोटी सी लड़की को न केवल सपना देखने की हिम्मत दी बल्कि उन सपनों को हासिल करने में भी मदद की। आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया।