Australian Open 2022: सेरेना के बाद अब वीनस विलियम्स ने भी छोड़ा टूर्नामेंट

0
418
Australian Open 2022 After Serena Williams, now Venus Williams also left the tournament
Advertisement

नई दिल्ली। Australian Open 2022: साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरूआत से पहले ही आयोजकों को झटके पर झटके लग रहे हैं। पहले सेरेना विलियम्स ने टूर्नामेंट में नहीं खेलने का ऐलान किया। अब उनके नक्शे कदम पर चलते हुए वीनस विलियम्स ने भी टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। वर्ष 1998 में पहली बाद दोनों बहनों ने एक साथ इस टूर्नामेंट में खेलना शुरू किया था। उसके बाद से दोनों में एक हर साल इसमें खेलती रहीं। ऐसे में बीते 10 सालों में यह पहला मौका होगा जबकि विलियम्स बहनों में से कोई भी इस टूर्नामेंट में नहीं उतर रहा है।

Ind vs SA : वांडरर्स के मैदान पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी, अभी तक एक भी मैच नहीं हारी

वहीं दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और नौ बार के रिकॉर्ड चैंपियन नोवाक जोकोविच ने भी अभी Australian Open 2022 में खेलने की पुष्टि नहीं की है। क्विटोरिया सरकार के नियमों के अनुसार यहां खेलने वाले हर खिलाड़ी के लिए कोरोना की दोनों डोज लेना अनिवार्य है। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने अभी टीकाकरण को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। वह हाल ही में सर्बिया की एटीपी कप टीम से हट गए थे। अगर जोकोविच मेलबर्न में नहीं खेलते हैं तो पिछले 17 वर्षों में यह पहला मौका होगा। वह 2005 से लगातार यहां खेलते आ रहे हैं।

BBL 2021: Mohammad Hasnain ने अपने डेब्यू मैच में 4 गेंद में 3 विकेट लेकर मचाया तहलका

वीनस साल 2012 में Australian Open नहीं खेल पाई थीं। जबकि सेरेना ने 2018 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। यह कुल 5वां मौका है जबकि दोनों ही बहनें इस टूर्नामेंट से बाहर रहेंगी। सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस टांग में चोट के चलते अगस्त के बाद से कोर्ट पर नहीं उतरी हैं। इससे वह रैंकिंग में भी 318वें नंबर पर खिसक गई हैं।

वीनस नहीं जीत पाई ट्रॉफी

वीनस दो बार Australian Open (2003, 2017) के फाइनल में पहुंचीं पर खिताब नहीं जीत पाईं। दोनों ही बार उन्हें सेरेना के हाथों मात मिली। वहीं एक बार फ्रेंच ओपन (2002) के खिताब मुकाबले में पहुंची यहां भी सेरेना ने उन्हें ट्रॉफी से वंचित कर दिया। उन्होंने पांच बार विंबलडन और दो बार यूएस ओपन जीता है।

IND vs SA: वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान, इन्हें मिली जगह

14 साल से वीनस ने नहीं जीता ग्रैंडस्लैम

वीनस ने पिछले 14 साल से कोई एकल ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीता है। उन्होंने आखिरी बार 2008 में सेरेना को हराकर विंबलडन की ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद सिर्फ तीन ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचीं। वहीं सेरेना को 2017 ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से अपने 24वें ग्रैंडस्लैम का इंतजार है। वह इस दोनों चार बार फाइनल में पहुंचीं पर ट्रॉफी उनसे दूर ही रही।

फेडरर भी नहीं उतरेंगे कोर्ट पर

यह लगातार दूसरा मौका होगा जब छह बार के मेलबर्न चैंपियन रोजर फेडरर भी इसमें नहीं खेलेंगे। स्विट्जरलैंड के 40 वर्षीय फेडरर पिछले साल भी चोट के चलते साल के पहले ग्रैंडस्लैम में नहीं खेले गए थे। यह पिछले 20 वर्षों (1999 के बाद) में यह पहला मौका होगा जब फेडरर लगातार दो साल इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन घुटने की चोट से उबर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here