मेलबर्न। सेरेना विलियम्स ने कांटे के मुकाबले में आर्यना सबालेंका को 4-6, 6-2, 4-6 से शिकस्त देकर Australian Open 2021 के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।। यह मैच Australian Open 2021 महिला वर्ग का सबसे हाईप्रोफाइल मैच साबित हुआ। जैसी की उम्मीद थी, सेरेना ने शुरूआत में जबर्दस्त आक्रामक खेल दिखाया और सबालेंका का सर्विस ब्रेक कर यह सेट 6-4 से जीता। लेकिन दूसरे सेट में सबालेंका ने जबर्दस्त पलटवार किया। उन्होंने दूसरे सेट में दो बार सेरेना की सर्विस ब्रेक की और 6-2 से यह सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में सबालेंका ने सेरेना को कोई मौका नहीं दिया।
.@serenawilliams fights on! 👑
Serena defeats a gallant Sabalenka 6-4 2-6 6-4 in one of the most intense matches of the tournament 👏 #AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/lvZBwD3ntJ
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 14, 2021
तीसरे सेट में खेल खासा रोमांचक हो चुका था लेकिन यहां पर सेरेना ने अपने अनुभव का लाभ उठाया और संभलकर खेलते हुए इस सेट में सबालेंका की सर्विस ब्रेक की और तीसरा सेट 6-4 से जीतकर यह मैच अपने नाम किया।
Australian Open 2021: चौथे दौर में पहुंचे नडाल
Australian Open 2021: नाओमी ओसाका ने गार्बिने मुरुगुजा को दी मात
Australian Open 2021 चौथे दौर के एक अन्य मुकाबले में नाओमी ओसाका ने गार्बिने मुरुगुजा को कड़े संघर्ष में 6-4, 4-6, 5-7 से हराकर Australian Open 2021 के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। इस मुकाबले में मुरुगुजा ने पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया। इस समय लगने लगा था कि विक्टोरिया अजारेंका के बाद अब ओसाका भी उलटफेर का शिकार हो जाएंगी। लेकिन दूसरे सेट में ओसाका ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मुरुगुजा की सर्विस ब्रेक की और सेट 6-4 से अपने नाम किया।
WHAT A MATCH!@naomiosaka saves match points to reach the final eight with a 4-6 6-4 7-5 win over Muguruza.#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/m6oDjzaGWu
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 14, 2021
तीसरे सेट में जीत की जबर्दस्त जद्दोजहद देखने को मिली। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी सर्विस को बेहतरीन तरीके से बचाया और स्कोर 5-5 पर पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद ओसाका ने खुद की सर्विस बचाने के साथ ही मुरुगुजा की सर्विस को ब्रेक कर यह सेट और मैच अपने नाम कर लिया।