Australian Open 2021: भारतीय चुनौती खत्म
नई दिल्ली। Australian Open 2021 के मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में भारत के रोहन बोपन्न हार गए। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। बोपन्ना और चीन की यिंगिइंग दुआन की जोड़ी को अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और ब्रिटेन के जैमी मर्रेसे 4-6, 4-6 से मात दी।
Boxam International Tournament में भाग लेंगे मैरीकॉम और मनीष
Australian Open 2021: मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर का मैच करीब एक घंटे तक चला। इससे पहले पुरूष युगल वर्ग में कोरिया के वाइल्ड कार्डधारी जि युंग नैम और मिन क्यु सोंग ने रोहन बोपन्ना और जापान के बेन मैकलाचलान को 6-4, 7-6 से पराजित कर दिया था। दिविज शरण और अंकिता रैना पुरूष और महिला युगल से पहले दौर में ही हारकर बाहर हो चुके हैं।
India vs England: भारत का स्कोर 200 पार, रहाणे की फिफ्टी
किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला अंकिता और रोमानिया की मिहाइला बुजारनेकू की जोड़ी वाइल्ड कार्डधारी ओलिविया गाडेकी और बेलिंडा वुलकॉक से 3-6, 0-6 से हार गई। पुरूष युगल वर्ग में दिविज और स्लोवाकिया के इगोर जेलेने की जोड़ी को जर्मनी के यानिक हांफमैन और केविन के ने पहले दौर में 6-1, 6-4 से हरा दिया।
Australian Open 2021: जोकोविच चोटिल, अगला मैच खेलने पर संदेह
जोकोविच चोटिल, अगला मैच खेलने पर संदेह
Australian Open 2021 से एक बड़ी खबर सामने आई है। दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच चोटिल हो गए हैं। जोकोविच को तीसरे दौर के मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। हालांकि उन्होंने मैच तो पूरा किया और जीत के साथ चौथे दौर में जगह बनाई। लेकिन अब चौथे दौर में उनके खेलने पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं।
ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि अगर जोकोविच को राहत नहीं मिली तो उनका Australian Open 2021 जीतने का खिताब यहीं पर समाप्त भी हो सकता है। मांसपेशियों में खिंचाव के बाद भी जोकोविच ने 5 सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में अमेरिका के टेलर फ्रिटज को शिकस्त दी। फ्रिट्स के खिलाफ जोकोविच की यह लगातार 17वीं जीत थी।