Australian Open 2021: सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स को दी मात
मेलबर्न। तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका Australian Open 2021 के फाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में नाओमी ओसाका ने दिग्गज सेरेना विलियम्स को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी।
🇯🇵 @naomiosaka hasn’t lost a match since February 2⃣0⃣2⃣0⃣ 👀
The big-serving third seed is eyeing a 20th consecutive win today vs Serena Williams. #AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/9sfrk8Z485
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 18, 2021
मैच की शुरूआत के साथ ही नाओमी ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। उन्होंने सेरेना की तुलना में अपनी सर्विस की गति को बेहतरीन रखा और इस दौरान 5 ऐस लगाए। हालांकि गलतियां करने में भी ओसाका आगे रहीं और 5 डबल फाल्ट भी किए। लेकिन इसके बाद भी ओसाका ने अपनी सर्विस ब्रेक नहीं होने दी। बल्कि 2 बार सेरेना की सर्विस ब्रेक कर पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी ओसाका ने शुरूआत में ही सेरेना की सर्विस ब्रेक कर 3-1 से बढ़त बना ली थी। लेकिन बाद में सेरेना ने भी ओसाका की सर्विस ब्रेक की।
मार्क वुड ने IPL 2021 नीलामी से लिया नाम वापस
ओसाका ने क्वार्टरफाइनल में 35 वर्षीय सी सु वेई को सीधे सेटों में पराजित कर अंतिम 4 में जगह पक्की की। Australian Open 2021 में बेहतरीन फाॅर्म में चल रहीं ओसाका ने मैच के दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। पहले सेट में उन्होंने दो बार वेई की सर्विस ब्रेक की और 6-2 से सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी वेई ओसाका की सर्विस और रिटर्न का मुकाबला नहीं कर पाईं। यह सेट भी ओसाका ने 6-2 के अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
Break consolidated ✅@naomiosaka leads @serenawilliams 6-3 2-0.#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/2gBTioa2kq
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 18, 2021
वहीं दूसरी तरफ सेरेना विलियम्स ने क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर Australian Open 2021 सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 39 साल की सेरेना अपने करियर में 40वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंची थीं। वर्तमान में 10वीं सीड सेरेना आखिरी बार 2017 में Australian Open चैंपियन बनी थीं। इसके बाद वो सेमीफाइनल में नहीं पहुंची थी।