Australian Open 2021: जोकोविच ने नौवीं बार जीता ख़िताब

0
768
Australian Open 2021 Men’s Final Novak Djokovic beats Daniil Medvedev Latest Sports News in Hindi
Advertisement

Australian Open 2021: जोकोविच ने अपने करियर का 18वां ग्रैंडस्लैम जीता

नई दिल्ली। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को रॉड लेवर एरेना में रिकॉर्ड नौवीं बार Australian Open 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस खिताबी मुकाबले में जोकोविच ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को 7-5, 6-2 और 6-2 से हराया। चौथी रैंकिंग वाले मेदवेदेव पहले सेट से ही मैच के बाहर लग रहे थे।

 

नोवाक जोकोविच ने Australian Open का यह खिताब लगातार तीसरी जीता है। जोकोविच कुल 9 बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतकर दुनिया के पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के इतिहास में 30 साल की उम्र के बाद तीन बार फाइनल में पहुंचने वाले जोकोविच पहले खिलाड़ी भी बने थे।

India vs England: आखिर इसलिए T20 टीम से बाहर हुए बुमराह और शमी

विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ने खेले अपने पिछले 10 टूर्नामेटों में से छह में जीत हासिल की है और वह अगर इसी तरह से आगे प्रदर्शन करते हैं तो वह फेडरर और नडाल को पीछे छोड़ सकते हैं। नडाल को क्वॉर्टरफाइनल मैच में स्टेफानोस सितसिपास के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जबकि रोजर फेडरर अपने करियर में पहली बार घुटने की सर्जरी के चलते इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे।

Vijay Hazare Trophy 2021: पांडिचेरी ने राजस्थान को दिया 274 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, बारबोरा क्रेजचिकोवा और राजीव राम की जोड़ी ने शनिवार को Australian Open 2021 का मिक्स डबल्स का खिताब जीत लिया। दोनों खिलाड़ियों की इस जोड़ी ने 2019 में भी यहां ट्रॉफी हासिल की थी। क्रेजचिकोवा की यह लगातार तीसरी ट्रॉफी है। बारबोरा क्रेजचिकोवा और राजीव राम की जोड़ी ने मिश्रित युगल फाइनल में मैट इबडन ओर सैम स्टोसुर की ऑस्ट्रेलिया की वाइल्ड कार्डधारी जोड़ी को 6-1 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

IPL में बरसता है पैसा, जानिए कैसे ?

इससे पहले जापान की नोआमी ओसाका ने Australian Open 2021 का टाइटल जीत लिया। उन्होंने फाइनल मैच में जेनिफर ब्रेडी को 6-4, 6-3 से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। ओसाका ने सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स को 6-3, 6-4 से हराया था। यह उनके करियर का चौथा ग्रैंडस्लैम था। इससे पहले वह 2018 में भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन अपने नाम कर चुकीं हैं।

Australian Open 2021 का महिला युगल खिताब बेल्जियम की एलिस मर्टन्स और बेलारूस की आर्यना सबालेंका की जोड़ी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अपने नाम कर लिया। मेलबर्न में खेले गए इस ग्रैंडस्लैम फाइनल में मर्टन्स और सबालेंका की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चेक गणराज्य की बारबोरा क्रैजिसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here