Australian Open 2021: मिक्स्ड डबल्स में चीन की यिंगियिंग दुआन के साथ खेलेंगे बोपन्ना
मेलबर्न। Australian Open 2021 के मेंस और विमेंस डबल्स के पहले दौर में सीधे सेटों में भारत के दिविज शरण और अंकिता रैना हार गए। इसके साथ ही दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
FA Cup: क्वार्टर फाइनल में पहुंचा Manchester City
किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला अंकिता और रोमानिया की मिहाइला बुजारनेकू की जोड़ी वाइल्ड कार्ड एंट्री वाली ओलिविया गाडेकी और बेलिंडा वुलकॉक की जोड़ी से एक घंटे 17 मिनट में 3-6, 0-6 से पराजित हो गई।
Divij Sharan, Ankita Raina crash out of Australian Open doubles#DivijSharan#AnkitaRaina#AustralianOpenDoubles#MihaelaBuzarnecu#IgorZelenay#Melbourne pic.twitter.com/vxszS9QcEV
— UNI (@uniindianews) February 11, 2021
मेंस डबल्स में भी भारत की चुनौती खत्म
Australian Open 2021 के मेंस डबल्स में भी दिविज और स्लोवाकिया के इगोर जेलेने की जोड़ी को जर्मनी के यानिक हांफमैन और केविन के ने पहले दौर में 6-1, 6-4 से हरा दिया। इसके साथ भारत की चुनौती खत्म हो गई।
डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना और जापान के बेन मैकलाचलान को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें कोरियाई वाइल्ड कार्ड एंट्री वाले जि युंग नाम और मिन क्यु सोंग ने 6-4, 7-6 से पराजित किया। बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स में चीन की यिंगियिंग दुआन के साथ खेलेंगे, जिनका पहले दौर में सामना अमेरिका की बेथानी माटके सैंड्स और ब्रिटेन के जैमी मर्रे की जोड़ी से होगा।
नई दिल्ली नेशनल मैराथन में मिलेगा Tokyo Olympics का टिकट
मेंस डबल्स के पहले दौर में भारत की हार
Australian Open 2021 में दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए बेहद निराशाजनक रही। मेंस डबल्स के पहले दौर में भारत के रोहन बोपन्ना और बेन मैकलाचलन की जोड़ी को हार का मुंह देखना पड़ा। उन्हें जी सुंग नैम और मिन क्यू सोंग की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में हरा दिया।
टूर्नामेंट में बोपन्ना और जापान के उनके जोड़ीदार को कोरिया की वाइल्ड कार्ड एंट्री जोड़ी के खिलाफ 1 घंटे और 17 मिनट में 4-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा।