Australian Open 2021: जोकोविच चोटिल, अगला मैच खेलने पर संदेह

0
796
Australian Open 2021 Djokovic injured, Doubt of playing next match Latest Sports News in Hindi
Image Credit: Peter Staples/ATP Tour
Advertisement

Australian Open 2021: तीसरे दौर के मैच के दौरान आया मांसपेशियों में खिंचाव 

मेलबर्न। Australian Open 2021 एक बड़ी खबर सामने आई है। दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच चोटिल हो गए हैं। जोकोविच को तीसरे दौर के मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। हालांकि उन्होंने मैच तो पूरा किया और जीत के साथ चौथे दौर में जगह बनाई। लेकिन अब चौथे दौर में उनके खेलने पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं।

ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि अगर जोकोविच को राहत नहीं मिली तो उनका Australian Open 2021 जीतने का खिताब यहीं पर समाप्त भी हो सकता है। मांसपेशियों में खिंचाव के बाद भी जोकोविच ने 5 सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में अमेरिका के टेलर फ्रिटज को शिकस्त दी। फ्रिट्स के खिलाफ जोकोविच की यह लगातार 17वीं जीत थी।

Australian Open 2021: चोटिल होने के बाद भी जीता मैच

मैच के दौरान चोटिल होने के कारण जोकोविच को चिकित्सकों की मदद लेनी पड़ी, जिसके लिए उन्होंने मेडिकल टाइम आउट लिया था। चोटिल होने के बाद भी उन्होंने इस मैच को 7-6, 6-4, 3-6, 4-6, 6-2 से जीता। जोकोविच को काफी दर्द हो रहा था और वो काफी परेशान भी दिखाई दे रहे थे।

IPL 2021: 292 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, श्रीसंथ का नाम नहीं

पता नहीं है मैं इससे उबर पाऊंगा या नहीं- जोकोविच

मैच के बाद उन्होंने कहा कि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह अगला मैच खेल पाएंगे या नहीं, इस बारे में वो फिलहाल कुछ नहीं कह सकते हैं। Australian Open 2021 केचौथे दौर में उन्हें रविवार को मिलोस राओनिच का सामना करना है। चोट के बारे में पूछे जाने पर जोकोविच ने कहा, फिलहाल जो पता चला है, यह मांसपेशियों में खिंचाव है। मुझे पता नहीं है मैं इससे उबर पाऊंगा या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here