Australian Open 2021: ज्वेरेव को हरा सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच

0
684
Australian Open 2021 Djokovic defeated alexander Zverev reach in semi-finals Latest Sports News in Hindi
Advertisement

मेलबर्न। नोवाक जोकोविच साल के पहले ग्रैंड स्लैम Australian Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। यह 9वां मौका है, जबकि जोकोविच Australian Open 2021 का सेमीफाइनल खेलेंगे। जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को मात देकर अंतिम 4 में जगह बनाई है। 8 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच ने यह मैच 6-7, 6-2, 6-4, 7-6 से जीता।

पहले सेट में ज्वेरेव ने जोकोविच को चौंकाते हुए 6-7 से सेट अपने नाम कर लिया। लेकिन अगले दोनों सेटों में जोकोविच ने आसान जीत दर्ज की। लेकिन चौथे सेट में मामला फिर फंस गया। लेकिन अंततः जोकोविच ने यह सेट भी 7-6 से अपने नाम कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया।

सेमीफाइनल में भिड़ेंगी सेरेना विलियम्स और नाओमी ओसाका

तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका Australian Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने 35 वर्षीय सी सु वेई को सीधे सेटों में पराजित कर अंतिम 4 में जगह पक्की की। जहां उनका सामना सेरेना विलियम्स से होगा।

सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक घंटे 21 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। सेरेना 2017 में चैंपियन बनने के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

Australian Open 2021 में बेहतरीन फाॅर्म में चल रहीं ओसाका ने मैच के दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। पहले सेट में उन्होंने दो बार वेई की सर्विस ब्रेक की और 6-2 से सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी वेई ओसाका की सर्विस और रिटर्न का मुकाबला नहीं कर पाईं। यह सेट भी ओसाका ने 6-2 के अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here