मेलबर्न। वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी राफेल नडाल और टाॅप सीड महिला खिलाड़ी एश बार्टी धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज कर Australian Open 2021 के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। बार्टी ने लगभग एक साल के अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलिया ओपन के अभ्यास टूर्नामेंट से ही कोर्ट पर वापसी की है। जबकि नडाल पिछले कुछ दिनों से चोट की समस्या से जूझ रहे थे। इसके बावजूद दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने मैच में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया।
There were some results that shocked as the first round concluded, though Ash and Rafa did what they do best 💪
Tune in to Day 2 of The AO Show to catch up, including a chat with @AlexeiPopyrin99 🎧#AusOpen | #AO2021
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 9, 2021
रोजर फेडरर का रिकाॅर्ड तोड़कर 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने की कोशिशों में जुटे नडाल ने 56वीं रैंकिंग के खिलाड़ी लास्लो जेरे को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 और 6-1 से मात दी। नडाल ने यह मुकाबला एक घंटे 52 मिनट में जीता। नडाल ने आखिरी बार Australian Open 2021 का खिताब 2009 में जीता था। इसके बाद से उन्होंने यहां खिताबी जीत दर्ज नहीं की है। ऐसे में नडाल यह खिताबी सूखा खत्म करने के साथ ही सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकाॅर्ड अपने नाम करने की तैयारियों में जुटे हैं।
Barty, Nadal, Tsitsipas all earned themselves a ticket to the next round 🎟️
The best moments from a Day✌️ right here 👇 #AusOpen | #AO2021 https://t.co/F9h9cH1RGy
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 9, 2021
दूसरी तरफ टाॅप सीड महिला खिलाड़ी एश बार्टी ने सिर्फ 44 मिनट में अपनी विरोधी खिलाड़ी को मात देकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। बार्टी ने मोंटेनेग्रो की डांका कोविनिच को 6-0,6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। Australian Open 2021 के अपने इस पहले मैच में बार्टी ने 5 एस और 10 विनर्स लगाए। वहीं पुरूषों में चैथी सीड रूस के डेनियल मेदवेदव ने कनाडा के वासेक पोसपिसिल को 6-2, 6-2, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
Ajinkya Rahane ने बनाया यह कैसा रिकॉर्ड
Sumit Nagal पहले राउंड में हारकर बाहर
भारत के Sumit Nagal मंगलवार को पहले दौर में लिथुआनिया के रिकॉर्डस बेरांकिस के खिलाफ हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए। नागल को ताकतवर मैदानी स्ट्रोक खेलने वाले बेरांकिस के खिलाफ दो घंटे और 10 मिनट में 2-6, 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। Sumit Nagal को पिछले हफ्ते Australian Open 2021 के तैयारी टूर्नामेंट में भी दुनिया के 72वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।