ATP Ranking: 25 साल में पहली बार फेडरर सूची से बाहर, चैंपियन नोवाक भी लुढ़के

0
192
ATP Ranking Roger Federer out of the list for the first time in 25 years, Wimbledon champion Novak Djokovic also slipped
Advertisement

नई दिल्ली। ATP Ranking: नई एटीपी रैंकिंग (पुरुष एकल) जारी कर दी गई है और स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर पिछले 25 वर्षों में पहली बार इससे बाहर हो गए हैं। विम्बलडन शुरू होने से पहले फेडरर एटीपी रैंकिंग में 97वें स्थान पर थे, लेकिन टूर्नामेंट खत्म होने के बाद अब वो इस सूची से बाहर हैं। ATP Ranking खिलाड़ियों के पिछले 52 सप्ताह के प्रदर्शन पर आधारित होती है और फेडरर ने पिछले साल विम्बलडन क्वार्टर फाइनल के बाद कोई मैच नहीं खेला है।

Singapore Open 2022 कल से, सिंधु, साइना और प्रणय पेश करेंगे भारतीय चुनौती

वहीं अपना सातवां विंबलडन खिताब जीतने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविच और उपविजेता ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को भी झटका लगा है। दोनों ही खिलाड़ी अपनी ATP Ranking को बरकरार नहीं रख सके हैं। जोकोविच चार स्थान की गिरावट के साथ सातवें पायदान पर खिसक गए हैं। वहीं किर्गियोस इस रैंकिंग में 40वें से 45वें पायदान पर खिसक गए।

इंग्लैंड से पहला वनडे आज, Team India में धवन की वापसी, कोहली पर सस्पेंस

महिला चैंपियन को भी नुकसान

इस बार यूक्रेन युद्ध के कारण रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध है और एटीपी और डब्ल्यूटीए ने विंबलडन में इन देशों के खिलाड़ियों को रैंकिंग अंक नहीं देने का फैसला किया था। रैंकिंग अंक नहीं मिलने का खामियाजा महिला वर्ग में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने वाली एलेना रिबाकिना के भी उठाना पड़ा। वह पहले की तरह ATP Ranking में 23वें स्थान पर बनी हुई हैं।

ISSF Shooting World Cup 2022: अर्जुन ने जीता भारत के लिए पहला गोल्ड

पहली बार सूची से बाहर फेडरर

फेडरर सितंबर 1997 में 16 साल की उम्र में पदार्पण करने के बाद से हमेशा एकल एटीपी रैंकिंग में शामिल रहे हैं। वह रैंकिंग में 803 वें स्थान से अपना सफर शुरू करने के बाद शीर्ष तक पहुंचे। रैंकिंग में सबसे अधिक समय तक पहले स्थान पर रहने का उनका रिकॉर्ड जोकोविच ने तोड़ा था। यही कारण है कि पिछले 25 सालों में पहली बार उनका ATP Ranking से बाहर होना उनके प्रशंसकों को खासा परेशान कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here