ATP ने Alexander Zverev पर ठोका 40 हजार डालर का जुर्माना, जानिए वजह

0
265

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव ( Alexander Zverev ) पर मैक्सिको ओपन में डबल्स मैच गंवाने के बाद अंपायर की कुर्सी पर रैकेट मारने के कारण पुरुषों के पेशेवर टेनिस टूर (ATP) ने 40 हजार डॉलर (करीब 30 लाख रु.) का जुर्माना लगाया है। साथ ही उनकी 30 हजार डॉलर से अधिक की पुरस्कार राशि और सभी रैंकिंग अंक भी काट लिए गए हैं। एटीपी ने इसके साथ ही ऐलान किया है कि वह इस घटना की आगे की जानकारी लेकर समीक्षा करेगा।

IND vs SL : यह उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व के पहले कप्तान बने Rohit Sharma

Alexander Zverev को इस गलती की मिली सजा 

विश्व रैंकिंग के तीसरे नंबर के खिलाड़ी Alexander Zverev मैक्सिको ओपन के सिंगल्स में मौजूदा चैंपियन हैं। जर्मनी के इस 24 वर्षीय खिलाड़ी को अंपायर अलेसांद्रो जरमानी पर चिल्लाने और उनकी कुर्सी पर गुस्से में रैकेट मारने के कारण पहले ही टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था। ATP ने कहा कि ज्वेरेव पर अपशब्दों का उपयोग करने और खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने के लिए 20-20 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

Ind vs SL: टीम इंडिया ने T20 क्रिकेट में तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

रैंकिंग अंक भी काटे गए 

इसके अलावा उन्हें एकल और युगल की अपनी संपूर्ण पुरस्कार राशि (31,570 डॉलर) और रैंकिंग अंक भी गंवाने पड़े हैं। पिछले महीने खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन में में एलेक्जेंडर ज्वेरेव चौथे राउंड में डैनियल शेपोवालोव के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। Alexander Zverev की सजा को लेकर नोवाक जोकोविक ने भी अपने विचार सामने रखे हैं। उन्होंने ज्वेरेव की सजा को सही बताया है।

Strandja Memorial Boxing Tournament :निखत और नीतू ने पक्का किया मेडल

वेसेली ने जोकोविक को 6-4, 7-6 से हराया

दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ऑस्ट्रेलियन ओपन में हुए विवाद के बाद पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में उन्हें चेक गणराज्य के जिरी वेसेली के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वेसेली ने जोकोविक को 6-4, 7-6 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here