ATP Finals : ज्वेरेव ने दी जोकोविच को शिकस्त, फाइनल में मेदवेदेव से होगी भिड़ंत

0
363

रोम। ATP Finals: एटीपी फाइनल्स में बड़ा उलटफेर हुआ है। दुनिया के दूसरे वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव इटली के तूरिन में खेली जा रहे एटीपी फाइऩल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 2-1 से हराया। ज्वेरेव ने यह मैच 7-6, 4-6, 6-3 के अंतर से अपने नाम किया। अब ATP Finals के फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव की टक्कर विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी रूस के डेनियल मेदवेदेव से होगी।

चीन ने जारी किया लापता Tennis स्टार का वीडियो, विंटर ओलंपिक के बहिष्कार पर अड़े देश

ATP Finals के सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों की तरफ से जबरदस्त जंग देखने को मिली। पहले सेट के खेल में जोकोविच और ज्वेरेव ने दूसरे को कड़ी टक्कर दी। इस सेट का फैसला टाईब्रेक के जरिए हुआ जिसे ज्वेरेव 7-6 से अपने नाम करने में सफल रहे। जोकोविच पहला सेट हारने के बाद जोरदार वापसी करने के लिए जाने जाते हैं। यही करिश्मा उन्होंने इस मैच में भी किया। ज्वेरेव के विरुद्ध पहला सेट गंवाने के बाद जोकोविच ने शानदार वापसी की। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव को झोंकते हुए दूसरे सेट में 6-4 से जीत दर्ज कर बराबरी पर आ गए।

India Vs New Zealand 3rd T20: रोहित के पास कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

पहले दो सेट का खेल होने के बाद दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी जोकोविच ने तीसरे सेट में अप्रत्याशित गलतियां की जिनका फायदा ज्वेरेव को मिला। यही वजह रही कि वह तीसरे सेट में 3-1 की बढ़त लेने के बाद ज्वेरेव से पिछड़ गए। उधर दो गेम के बाद 24 वर्षीय ज्वेरेव ने पहली सर्विस की गति पकड़ ली। इसके बाद जोकोविच के लिए वापसी करना आसान नहीं रहा। ज्वेरेव ने तीसरा सेट 6-3 से जीतकर ATP Finals के फाइनल में जगह बना ली। मैच के बाद ज्वेरेव ने कहा कि अगर वापसी करने के बाद जोकोविच लय में आ जाएं तो उन्हें हराना मुश्किल हो जाता है, इसलिए मैं कुछ अलग प्रयास कर रहा था।

India Vs New Zealand 3rd T20: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव

फाइनल में मेदवेदेव से होगी टक्कर

एलेक्जेंडर ज्वेरेव का मुकाबला अब ATP Finals के फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा। जिन्होंने सेमीफाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच खेल गए पहले सेमीफाइऩल में रूड रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव के आगे टिक न सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here