ATP Challenger : Ramkumar Ramanathan ने जीता चैलेंजर सिंगल्‍स का खिताब

0
265
Advertisement

नई दिल्‍ली। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन (Ramkumar Ramanathan) ने अपना पहला चैलेंजर सिंगल्‍स का खिताब जीत लिया है। विश्व के 222वें नंबर के खिलाड़ी रामकुमार ने एटीपी 80 मनामा टूर्नामेंट (ATP80 Manama) के खिताबी मुकाबले में रूस के एवगेनी कार्लोव्‍स्‍की को शिकस्त दी। 1 घंटे 8 मिनट तक चले इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी ने 6-1, 6-4 से सीधे सेटों में जीत हासिल की।

SLC : श्रीलंका की महिला टीम की 6 खिलाड़ी Corona संक्रमित

सातवीं बार फाइनल में उतरे रामकुमार

Ramkumar Ramanathan 7वीं बार चैलेंजर फाइनल में उतरे थे। इससे पहले 6 बार उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं डबल्‍स में उन्‍हें और अर्जुन खाडे की जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

Indonesia Open: विक्टर एक्सेलसन ने लो कीन को शिकस्त देकर जीता खिताब 

12 साल बाद Ramkumar Ramanathan ने जीता खिताब

भारतीय खिलाड़ी Ramkumar Ramanathan ने पेशेवर टेनिस में कदम रखने के 12 साल बाद इस खिताब को अपने नाम किया है। इस जीत के उन्‍हें रैंकिंग में भी फायदा मिलेगा। उन्‍हें 80 अंक मिले हैं और सोमवार जारी होने वाली रैंकिंग में वह शीर्ष 200 में शामिल हो जाएंगे। वह 186वें स्‍थान पर पहुंच जाएंगे। इसी के साथ वह प्रजनेश गुणेश्वरन और सुमित नागल को पछाड़कर भारत के भी शीर्ष टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे। प्रजनेश की रैंकिंग 215 और नागल की रैंकिंग 219 है।

Shooting : राजवीर सिंह ने राष्ट्रीय स्कीट स्पर्धा में लगाई गोल्डन हैट्रिक 

Indonesia Open: विक्टर एक्सेलसन ने लो कीन को शिकस्त देकर जीता खिताब 

ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन (Viktor Axelsen) ने रविवार को इंडोनेशिया ओपन (Indonesia Open) बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया। डेनमार्क के स्टार खिलाड़ी विक्टर ने फाइनल मैच में सिंगापुर के लो कीन यू को हराया। दूसरी वरीयता प्राप्त 27 साल के विक्टर एक्सेलसन ने 21-13, 9-21, 21-13 से जीत हासिल की। लो कीन ने हारने के बावजूद इतिहास रच दिया जो इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले सिंगापुर के पहले खिलाड़ी बन गए। लो के खिलाफ एक्सेलसन एक समय संघर्ष करते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here