ATP 500 tournament : Bopanna-Qureshi की जोड़ी को मिली हार

0
651

ATP 500 tournament : ‘भारत-पाक एक्सप्रेस’ की हार

नई दिल्ली। सात साल बाद जोड़ी बनाकर उतरे भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल-हक-कुरैशी को हार का सामना करना पड़ा। यह जोड़ी इंडो-पाक एक्सप्रेस के नाम से चर्चित रही है। Bopanna-Qureshi की जोड़ी को ATP 500 tournament में दूसरी वरीयता प्राप्त ब्रूनो सोरेस और जेमी मरे की जोड़ी से 7-6, 2-6, 1-10 से शिकस्त मिली।

Bosphorus Boxing Tournament: गौरव सोलंकी और सोनिया लाठेर अगले दौर में

गैरवरीय Bopanna-Qureshi की जोड़ी को पहले सेट मिली जीत के बाद दूसरे सेट में हार का सामना करना पड़ा। टाईब्रेकर में 0-7 से पिछड़ने के बाद इस जोड़ी के वापसी के सभी दरवाजे बंद हो गए।

All England Open 2021: 38 मिनट में जीती सिंधू , श्रीकांत और कश्यप बाहर

सितसिपास ने बेनोइट पियरे को दी मात 

Bopanna-Qureshi पिछली बार 2014 में शेनझेन में एटीपी प्रतियोगिता में जोड़ी बनाकर खेले थे। दोनों खिलाड़ियों ने पहले ही साफ किया है कि वे सिर्फ इस टूर्नामेंट में ही साथ खेलेंगे, क्योंकि दोनों की कम संयुक्त रैंकिंग उन्हें बड़े टूर्नामेंटों में जगह नहीं दिला पाएगी।

ICC Ranking : टी-20 के टॉप-5 में Virat की एंट्री

इस जोड़ी सबसे बड़ी सफलता 2010 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचना था 

भारत-पाक के खराब राजनितिक संबंध के कारण सुर्खियां बटोरने वाली Bopanna-Qureshi इस जोड़ी की सबसे बड़ी सफलता 2010 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचना था, जहां उन्हें ब्रायन बंधुओं की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था। बोपन्ना उस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरे स्थान तक पहुंचे थे।  बोपन्ना ने इसके बाद 2012 ओलंपिक की तैयारियों के लिए दिग्गज महेश भूपति के साथ जोड़ी बनाकर खेलने का निर्णय किया। इस दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी करीब 11 साल चली।

Billie Jean King Cup: Sania Mirza-Ankita Raina की जोड़ी पर रहेगा दारोमदार

नई दिल्ली। अनुभवी स्टार टेनिस खिलाड़ी Sania Mirza और देश की शीर्ष रैंकिंग वाली एकल टेनिस खिलाड़ी Ankita Raina लातविया के खिलाफ अप्रैल में होने वाले बिली जीन किंग कप (Billie Jean King Cup) विश्व ग्रुप प्लेऑफ में भारत की ओर से चुनौती का सामना करेगी। अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने टूर्नामेंट के लिए पांच सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पिछले साल टीम की सदस्य रही रिया भाटिया रिजर्व खिलाड़ी होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here