एनेट कोंटावित ने जीता Transylvania Open का खिताब

0
423
Advertisement

नई दिल्ली। इस्टोनियाई की स्टार टेनिस खिलाड़ी एनेट कोंटावित ने सत्र के चौथे खिताब के साथ साल के आखिरी टेनिस टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। उन्होंने यह सभी ट्रॉफियां पिछले दस हफ्तों में जीती हैं। दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी कोंटावित ने ट्रांसिल्वेनिया ओपन (Transylvania Open)के फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी सिमोना हालेप को एक घंटे 10 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-3 से हरा दिया। कोंटावित ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया। उनकी यह पिछले 28 मुकाबलों में 26वीं जीत है। वहीं कोंटावित की यह हालेप पर चार मुकाबलों में पहली जीत है।

AFC U-23 Asian Football Qualifiers: भारत ने पेनाल्टी शूटआउट में किर्गिस्तान को दी मात 

पहली इस्टोनियाई खिलाड़ी बनीं कोंटावित

कोंटावित मेक्सिको में 10 से 17 नवंबर तक होने वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स में खेलने वाली पहली इस्टोनियाई खिलाड़ी होंगी। इस टूर्नामेंट में दुनिया की शीर्ष आठ खिलाड़ी भाग लेतीं हैं। इस जीत से वह सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में कॅरिअर में पहली बार शीर्ष दस में शुमार हो जाएंगी।

T20 World Cup 2021: क्या कर रहे हैं धोनी, खराब रणनीति बन रही हार का कारण

घर में हारीं हालेप

तेरह माह में पहला फाइनल खेल रही हालेप का घरेलू सरजमीं पर खिताबी मुकाबला न हारने का सिलसिला भी थम गया। उनका यह घर में तीसरा फाइनल था। इससे पहले दोनों में उन्होंने ट्रॉफी जीती थी। हालेप की यह कॅरिअर के 40वें फाइनल में 18वीं हार है।

T20 World Cup 2021: टॉस हारने का रिकॉर्ड बना रहे Virat Kohli, टीम का बेडागर्क

अर्जुन अवॉर्ड देने के लिए पहलवान रवि दहिया ने लिखा पत्र

ओलंपिक पदक विजेताओं को अर्जुन अवार्ड की जगह देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न दिए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दहिया ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को रोषपूर्ण पत्र लिखकर उन्हें अर्जुन अवार्ड दिए जाने की गुहार लगाई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here