Aish Barty की खिताबी जीत, रूस ने जीता ATP Cup

0
1138
Aish Barty wins Yarra Valley Classic 2021 title, Russia wins ATP Cup Latest Sports News in Hindi
Image Credit: Twitter/@WTA
Advertisement

मेलबर्न। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी Aish Barty ने टेनिस कोर्ट पर खिताबी जीत के साथ वापसी की है। कोरोना के कारण लगभग एक साल बाद कोर्ट पर उतरीं ऐश बार्टी ने यहां यर्रा वैली क्लासिक टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। आॅस्टेलियन ओपन से पहले इस खिताबी जीत ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम में बार्टी की दावेदारी को मजबूत किया है। वहीं दूसरी तरफ रूस ने एटीपी कप पर कब्जा जमा लिया है।

यर्रा वैली क्लासिक टूर्नामेंट के फाइनल में Aish Barty ने छठी वरीयता प्राप्त गरबाइन मुगुरुजा को 7-6 (3), 6-4 से हराकर अपनी घरेलू धरती पर दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब जीता। कोरोना के कारण पिछले लगभग एक साल के दौरान Aish Barty ने एक भी टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया। उन्होंने यूएस ओपन में भाग लेने या फ्रेंच ओपन में खिताब का बचाव करने के बजाय स्वदेश में अभ्यास में समय बिताया।

Mohammed Shami फिट, तीसरे टेस्ट में हो सकती है वापसी

Aish Barty ऑस्ट्रेलियाई ओपन के ड्रॉ में दूसरे हाफ में है और इसलिए उन्हें सोमवार को विश्राम का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट में सेरेना विलियम्स रिकॉर्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की कोशिश करेंगी जबकि बार्टी, विश्व में नंबर दो सिमोना हालेप और नाओमी ओसाका भी अपनी चुनौती पेश करेंगी। पुरुष वर्ग में नोवाक जोकोविच लगातार तीसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब के लक्ष्य के साथ कोर्ट पर उतरेंगे।

Vijay Hazare Trophy 2021 20 फरवरी से, जयपुर को भी लीग मैचों की मेजबानी

ATP Cup पर रूस का कब्जा

वहीं दूसरी तरफ, रूस ने इटली को हराकर दूसरे ATP Cup का खिताब जीत लिया है। विश्व में चौथे नंबर के खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव के शानदार प्रदर्शन के दम पर रूस को खिताबी जीत हांसिल हुई। मेदवेदेव ने फाइनल में इटली के माटियो बेरेटिनी को 6-4, 6-2 से पराजित कर रूस को 2-0 से अजेय बढ़त दिलाई।

इससे पहले आंद्रे रूबलेव ने फैबियो फोगनिनी 6-1, 6-2 से पराजित किया था। रूस ने ग्रुप चरण और प्लेऑफ के दौरान एक भी सिंगल्स मैच नहीं गंवाया। वह ATP Cup जीतने वाली दूसरी टीम है। पिछले साल नोवाक जोकोविच की अगुवाई वाली सर्बियाई टीम ने खिताब हासिल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here