2 रूसी Tennis खिलाड़ी मैच फिक्सिंग की दोषी, आजीवन प्रतिबंध लगा

0
641

नई दिल्ली। Tennis में मैच फिक्सिंग को लेकर अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (ITIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोपों की पुष्टि के बाद रूस की दो टेनिस खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है। ITIA के अनुसार ये दोनों खिलाड़ी अलिजा मरदीवा और सोफिया दिमित्रीवा हैं।

Australian Open 2021: इस दिन खत्म होगा रोहन बोपन्ना का सख्त क्वारैंटाइन

इनमें से अलिजा मरदीवा को मैच फिक्सिंग के दो आरोपों में दोषी पाया गया है। जबकि सोफिया पर मैच फिक्सिंग के छह आरोप सही पाए गए हैं। इतना ही नहीं ITIA के अनुसार दोनों ही Tennis खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ चल रही जांच में भी सहयोग नहीं किया। इस प्रकरण में दोनों खिलाड़ियों के कई मैचों की जांच की गई है। इसमें वे मैच भी शामिल हैं, जिसमें ये दोनों रूसी खिलाड़ी जोड़ीदार के रूप में खेली थीं।

Syed Mushtaq Ali Trophy के सेमीफाइनल में पहुंचा Rajasthan

हालांकि किन टूर्नामेंट्स में फिक्सिंग की गई, इसका खुलासा आईटीआईए ने नहीं किया है। मरदवीवा की सर्वश्रेष्ठ एकल रैंकिंग 928 और युगल रैंकिंग 644 रही है। जबकि दिमित्रीवा की सर्वश्रेष्ठ एकल रैंकिंग 1191 और एकल रैंकिंग 939 रही है।

ITIA के अनुसार, इस केस के एंटी करप्शन हियरिंग ऑफिसर चार्ल्स होलेंडर ने दोनों खिलाड़ियों को 2018 के एंटी करप्शन प्रोग्राम के सेक्शन डी.1.डी. के उल्लंघन का दोषी पाया है। इसके अलावा दिमित्रीवा पर जांच में सहयोग नहीं करने का भी चार्ज लगाया गया है। इस प्रतिबंध का अर्थ है कि दोनों खिलाड़ी WTA सहित Tennis टूर्नामेंट्स की किसी भी अधिकृत संस्था के किसी भी इवेंट में कभी हिस्सा नहीं ले सकेंगी।

Sourav Ganguly की तबीयत फिर बिगड़ी, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

गौरतलब है कि दोनों रूसी Tennis खिलाड़ियों पर ITIA का फैसला उस समय आया है, जबकि चिली की एक खिलाड़ी की अपील कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने खारिज कर दी है। चिली की इस खिलाड़ी को मार्च 2019 में एक एटीपी चैलेंजर मैच में मैन्यूपुलेशन का दोषी पाए जाने पर बैन कर दिया गया था। इस निर्णय के खिलाफ इस खिलाड़ी ने सीएएस में गत सप्ताह आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ अपील दायर की थी। जिसे कोर्ट ने अब खारिज कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here