खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन से आएंगे यूएस ओपन में खेलने ?

24 अगस्त से 13 सितंबर के बीच न्यूयॉर्क में आयोजन

1450
Advertisement

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम तय शेड्यूल पर हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट में बहुत कम संख्या में दर्शकों को एंट्री दी जा सकती है। यह टूर्नामेंट 24 अगस्त से 13 सितंबर तक होना है। यूएस ओपन को लेकर फैसला अगले महीने होने वाली बैठक में लिया जाएगा।

अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) में पेशेवर टेनिस की मुख्य कार्यकारी स्ट्रेसी एलेस्टर ने कहा कि यूएस ओपन के लिए यूरोप, दक्षिण अमेरिका और पश्चिम एशिया से खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से न्यूयॉर्क लाया जाएगा।

खिलाड़ियों की हर दिन जांच होगी
एलेस्टर ने कहा कि हर दिन खिलाड़ियों की जांच की जाएगी। उन्हें क्वारैंटाइन भी रहना होगा। कोर्ट पर कम से कम अधिकारी होंगे। साथ ही अभ्यास के दिनों में लॉकर रूम बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी इन आइडिया पर विचार किया जा रहा है। अगले महीने कोई फैसला हो सकता है।

यह नियम भी हो सकते हैं

  • खिलाड़ी अपने साथ फिजियोथेरेपिस्ट और मालिश करने वालों को नहीं ला सकेंगे।
  • आयोजकों की ओर से ही खिलाड़ियों को फिजियोथेरेपिस्ट और मालिश वाला दिया जाएगा।
  • लाइन जज करने वाले आपस में वॉकी-टॉकी के जरिए ही बात कर सकेंगे।
  • बॉल बॉय के लिए नाबालिगों को नहीं रखा जाएगा।
  • खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करके सीधे अपने होटल में जाना होगा।
  • एक हफ्ते बाद होगा फ्रेंच ओपन।

20 सितंबर से शुरू होगा फ्रेंच ओपन

कोरोना महामारी के कारण साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन रद्द कर दिया गया है। जबकि 24 मई से होने वाले फ्रेंच ओपन को टाल दिया गया हैं। इस बार फ्रेंच ओपन 20 सितंबर से खेला जाएगा। वहीं, इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन बगैर किसी बाधा के हो चुका है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply