विश्वनाथन आनंद तैयार कर रहे हैं Global Chess league का फॉर्मेट
नई दिल्ली। IPL की तर्ज पर अब शतरंज यानी चेस की भी Global Chess league आयोजित की जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। पहला संस्करण इसी साल होगा और टेक महिंद्रा कंपनी मुख्य आयोजक होगी। वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद इस लीग के एडवाइजर और मेंटोर बनाए गए हैं। वे इस समय Global Chess league का फॉर्मेट तैयार कर रहे हैं। इसमें भी आइपीएल की तरह ही आठ टीमें भाग ले सकती हैं।
Chess originated in India as ‘Chaturanga’ around 700 CE. So it makes sense for India to help catalyse a quantum leap in the game’s global viewership & popularity. We’re pleased to take a shot at being that catalyst. With @vishy64theking as co-conspirator! https://t.co/M8EVw8DSMm pic.twitter.com/uatr144d3N
— anand mahindra (@anandmahindra) February 22, 2021
वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका टीम का ऐलान
फिजिटल होगा Global Chess league का आयोजन
Global Chess league का आयोजन फिजिटल रूप में होगा। यानी कुछ मैच डिजिटल होंगे और कुछ मैच खिलाड़ियों की फिजिकल प्रजेंस में होंगे। पांच बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके विश्वनाथन आनंद ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद बदली हुई परिस्थितियों से इस लीग का विचार सामने आया है। इस लीग का आइडिया पिछले साल आयोजित हुए चेस ऑनलाइन ओलिंपियाड से सामने आया। इस ओलिंपियाड में भारत ने रूस के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
When two conspirators have the same name .. One can be sure its a good thing … Looking forward to making this a reality. https://t.co/XdD43qtDPI
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) February 22, 2021
Tennis Ranking में टॉप पर नोवाक जोकोविच
फैंस की भी बन सकती है टीम
विश्वनाथन आनंद ने कहा कि खेल में गहरी जानकारी रखने वाले फैंस अलग-अलग टीमों को सलाह दे सकते हैं। यदि संभव हुआ तो एक टीम फैंस की भी बनाई जा सकती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि खेल का स्तर हल्का नहीं हो। इस लीग में हर टीम में पुरुष, महिला और जूनियर खिलाड़ी शामिल होंगे। वे खुद इस लीग में खेल सकते हैं। हालांकि, यह तभी संभव हो पाएगा जब वे Global Chess league का फॉर्मेट जल्द तैयार कर दें।