शरत, मनिका, साथियान और सुतिर्था Tokyo Olympics को मिला का कोटा
नई दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल, जी साथियान, मनिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी को Tokyo Olympics का कोटा हांसिल हो गया है। चारों भारतीय खिलाड़ियों ने एक ही दिन में टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वालिफाई किया। शरत ने एशियाई ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के एकल के दूसरे राउंड रोबिन मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद रमीज को हराकर ओलंपिक में अपनी जगह सुरक्षित की।
Many congratulations to #SutirthaMukherjee for qualifying for #Tokyo2020 in women’s singles table tennis after her win in the Asian Olympic Qualifiers. #JeetengeOlympics #GemsofSAI pic.twitter.com/XeUODs5tQ3
— SAIMedia (@Media_SAI) March 18, 2021
शरत ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को मात्र 22 मिनट में 11-4, 11-1, 11-5, 11-4 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में सर्वाधिक रैंकिंग का खिलाड़ी होने के कारण ओलंपिक में अपनी जगह भी सुरक्षित की।
Dhana Laxmi ने तोड़ा पीटी उषा का 23 साल पुराना रिकॉर्ड
साथियान ने भी रमीज को हराकर कटाया टिकट
शरत अपने शुरुआती मैच में हमवतन जी साथियान से 9-11, 13-15, 11-5, 11-7, 12-10, 9-11, 8-11 से हार गए थे। शरत का यह चौथा ओलंपिक होगा। साथियान ने भी रमीज को हराकर Tokyo Olympics में खेलने का हक पाया। साथियान ने रमीज को 4-0 से हराया और अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहे। सुतिर्था ने हमवतन मनिका बत्रा को हराकर 4-2 से हराकर, जबकि राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन मनिका बत्रा ने दूसरी सर्वाधिक रैंकिंग की खिलाड़ी होने के कारण क्वालिफाई किया।
Ind vs Eng 4th T20: भारत ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया
सुतीर्था ने पूरा किया Tokyo Olympics खेलने का सपना
सुतीर्था को Tokyo Olympics का कोटा हांसिल करने के लिए मनिका के खिलाफ मैच हर हाल में जीतना ही था। यही कारण रहा कि उन्होंने पूरे दमखम के साथ मैच शुरू किया और अंततः ओलंपिक में खेलने के अपने सपने को पूरा किया। इस मैच में मनिका ने अच्छी शुरुआत की थी और अंत में उन्होंने पहला गेम 11-7 से जीता। हालांकि कोलकाता की सुतीर्था मुखर्जी ने जबरदस्त वापसी की और अगले दोनों गेम में उन्होंने ना केवल मनिका को टक्कर दी बल्कि उन पर बढ़त भी हासिल की।
Ind vs Eng 4th T20: इंग्लैंड को 186 रन का टारगेट, ओस रहेगी अहम फैक्टर
चौथे गेम में मनिका ने वापसी करते हुए 11-4 से जीत दर्ज की लेकिन फिर अगले दोनों गेम में वह सुतीर्था के आगे सरेंडर कर गई। छठे गेम में जीत हासिल करते ही सुतीर्था ने अपने Tokyo Olympics में हिस्सा लेने के सपने को पूरा कर लिया। सुतीर्था ने मनिका बत्रा को 7-11, 11-7, 11-4, 4-11, 11-5, 11-4 से शिकस्त दी।