नई दिल्ली। दिग्गज भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप (Senior National Swimmin-g Championship) में अपने ही नेशनल रिकॉर्ड में सुधार किया तो कुशाग्र रावत ने नया रिकॉर्ड बनाया।
T20 World Cup: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ ये ऑलराउंडर. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा
नटराज ने अपने रिकॉर्ड में किया सुधार
Senior National Swimming Championship में नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में 55.10 सेकंड के समय के साथ 55.63 सेकंड के अपने पिछले रिकॉर्ड में सुधार किया। नटराज का इस स्पर्धा में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53.77 सेकंड है जो उन्होंने इसी साल इटली में किया था। दिल्ली के कुशाग्र ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल में 3:53.68 सेकंड के साथ साजन प्रकाश (3:54.93 सेकंड, 2018) का तीन साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।
Syed Mushtaq Ali Trophy : महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे ऋतुराज गायकवाड़
समीर ने फ्रेंच ओपन के पहले दौर में डोंग को दी शिकस्त
भारतीय शटलर समीर वर्मा ने फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट (French Open Super 750 Badminton Tournament) में जीत के साथ आगाज किया। पिछले सप्ताह पिंडली की चोट के चलते डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल से हटने वाले 25 वर्षीय समीर ने कोरिया के ली डोंग क्यून को 21-14, 21-12 से मात दी।
ATP RANKINGS: रोजर फेडरर को हुआ नुकसान, Djokovic टॉप पर कायम
ध्रुव- रेड्डी की जोड़ी को मिली शिकस्त
French Open Super 750 Badminton Tournament में भारतीय खिलाड़ी ने 54 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया। मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को 35 मिनट में मलयेशिया के चेन पेंग सून और गोह लियू यिंग के हाथों 19-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।
सिमरनजीत को हराकर जैस्मीन फाइनल में पहुंचीं
हरियाणा की युवा मुक्केबाज जैस्मीन (60 किग्रा) ने विश्व चैंपियनशिप की कांस्य विजेता और ओलंपियन सिमरनजीत कौर पर उलटफेर भरी जीत के साथ महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य विजेता जैस्मीन ने पंजाब की सिमरनजीत को 3-2 से हराकर जीत हासिल की।