State Level Grappling Competition : 48 गोल्ड मेडल्स पर लगाया दांव

0
1239
State Level Grappling Competition players fight for 48 Gold Medals Latest Sports

State Level Grappling Competition: विजेता लेंगे गोवा में वेस्ट जोन टूर्नामेंट में हिस्सा

जयपुर। राजस्थान ग्रेप्लिंग संघ के तत्वाधान में पानीपेच स्थित पीएचईडी स्पोट्र्स क्लब परिसर में राज्य स्तरीय ग्रेप्लिंग (State Level Grappling Competition) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने विजेता खिलाड़ियों मैडल पहनाकर सम्मानित किया। संघ के सचिव महेश कायथ ने बताया कि प्रदेशभर से 160 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और दांव पर लगे 46 स्वर्ण, 46 रजत व 48 कास्यं पदक जीते।

Boxam International Tournament में 14 इंडियन बॉक्सर दिखाएंगे पंच का दम

State Level Grappling Competition में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के 12 जिलों भीलवाड़ा, धौलपुर, सीकर, झुंझुनू, नागौर, टोंक, अलवर, अजमेर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करोली, चितौड़गढ़, चूरू, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, बारां के चयनित ग्रेंप्लिंग खिलाड़ी जयपुर पहुंचे थे। राज्य स्तरीय ग्रेप्लिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों ने रैफरी सुरेन्द्र सिहं, ऋषि मौर्य, जय सिंगोदिया, सुरेश परसोया, महेश कुमावत, करण कुमावत, सुचिता वशिष्ठ, राहुल सैनी, प्रदीप वर्मा, मनोज कायथ और पंकज गहलोद के सानिध्य में प्रशिक्षण लिया।

State Level Grappling Competition players fight for 48 Gold Medals Latest Sports 1

विजेता लेंगे गोवा में वेस्ट जोन टूर्नामेंट में हिस्सा

राजस्थान ग्रेप्लिंग संघ के अध्यक्ष संजय सिंह शेखावत ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (State Level Grappling Competition) में चयनित खिलाड़ी ग्रेप्लिंग संघ के तत्वावधान में 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक गोवा में आयोजित वेस्ट जोन, प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान संघ के संरक्षक आशीष मेहता, सचिव महेश कायथ, पार्षद वार्ड 34 सुभाष व्यास, सदस्य आशीष बगडा, ओमप्रकाश, उपाध्यक्ष कौशल किशोर शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया।

ISSF Shotgun World Cup में भारतीय कोच कोरोना संक्रमित

State Level Grappling Competition: स्वर्ण पदक विजेता 
पूजा, सुमित कुमार, निलेश कुमावत, सपना मीण, आयुषी मीणा, निशांत शर्मा, विनायक शर्मा, गरिमा, अरुण स्वामी, श्रेया सर्गेल, रक्षित कायथ, रिषित खंडेलवाल, दर्शिल गोयल, हर्ष प्रताप, देवराज सिंह, समर्थ लह्डा, कीर्ति प्रकाश, दानी पुर्वोया, पायल कुमावत और मयंक झा।

स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट: फाइनल में हारे Deepak Kumar, मिला रजत पदक

रजत पदक विजेता –
प्रशांत राज, धनंजय जैन, कनोत्री सक्सेना, आरुष कायथ, श्रेया जांगिड, तेजस, वरुण मीणा, मानस कर्मचंदानी, योगेन्द्र सिंह, कुनाल कुमावत, रोहित कायथ, विक्रम, ज्योति मीणा, रानी कुमावत, नवीन और दिव्यांश।

कांस्य पदक विजेता –
राधिका मीणा, दर्शित शर्मा, दिव्या, कनिष्का, अनुष्का, कृष्णा, कुशाल और दीपिका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here