जयपुर। Soft Tennis Association : राजस्थान सॉफ्ट टेनिस संघ की डीडवाना-कुचामन जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। लीना कंवर को जिला अध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है। जबकि भोम सिंह जिला कार्यकारिणी के सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे।
IPL 2025 : रजत पाटीदार और पैट कमिंस पर भारी जुर्माना, टीमों के खिलाड़ियों पर भी गाज
कुचामन स्थित केसर पैलेस होटल में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान सॉफ्ट टेनिस संघ (Soft Tennis Association) के सचिव अरविंद कुमार टिक्कीवॉल विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ. पूरन सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी का ऐलान किया गया।
Shubman Gill भारत के नए टेस्ट कप्तान बने, पंत उपकप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी इंद्रप्रकाश टिक्कीवॉल के अतिरिक्त परशुराम शर्मा, भंवर सिंह पलाडा, जय सिंह, रामनिवास गुर्जर, हरीश जाजड़ा, चेनाराम गुर्जर और देवेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रदान कीं और उम्मीद जताई की जिले में सॉफ्ट टेनिस की गतिविधियों को बढ़ाने में ये कार्यकारिणी अहम भूमिका निभाएगी।
IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचकर हार रही शीर्ष टीमें, अब ऐसे हैं टॉप 2 के समीकरण
इन पदाधिकारियों की हुई घोषणा
- अध्यक्ष- लीना कंवर
- उपाध्यक्ष- हम्माद अली
- सचिव- भोम सिंह
- सह सचिव- केसरमल
- कोषाध्यक्ष- हेमन्त चौधरी
- कार्यकारिणी सदस्य- छोटी देवी, धीरेंद्र गॉड, पवन कुमार स्वामी।