SMS Stadium प्रदेश की धरोहर है, खेल परिषद की मनमानी का विरोध करेंगे : खंडेलवाल

0
173
SMS Stadium
Advertisement

जयपुर। SMS Stadium : जयपुर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष गिरिराज खंडेलवाल ने राजस्थान खेल परिषद से मांग की है कि वह सवाई मान सिंह स्टेडियम परिसर का ओलंपिक संघ और प्रमुख खेल संघों के प्रतिनिधियों का अवलोकन कराये और इनसे सुझाव लेकर स्टेडियम परिसर की व्यवस्था में सुधार करे। राजस्थान खेल परिषद जो कि एक सरकारी संस्था है, उसे SMS Stadium को लेकर निजी कंपनी की तरह मनमाने फैसले लेने का कोई हक नहीं है।

Champions Trophy का प्रोमो लॉन्च, पाकिस्तान का जिक्र नहीं; फैंस ने लिए मजे

जयपुर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष गिरिराज खंडेलवाल ने कहा कि स्टेडियम के वॉक-वे पर आने वाले मॉर्निंग वॉकर्स को रोकने और उन्हें कार्ड के नाम पर परेशान करने का खेल परिषद का रवैया निंदनीय है। मानसरोवर के सिटी पॉर्क में भी सुबह नौ बजे तक आम जनता के लिए प्रवेश नि:शुल्क है। सिटी पॉर्क में सुबह नौ बजे तक कोई कार्ड नहीं मांगा जाता। लेकिन खेल परिषद सुबह पांच बजे ही स्टेडियम में लोगों को कार्ड के नाम पर परेशान कर रहा है। खेल परिषद का यह रवैया जन-विरोधी है।

गिरिराज खंडेलवाल ने कहा कि स्टेडियम परिसर में बॉस्केटबाल कोर्ट के पास बरसों से कबाड़ पड़े होने, इनडोर स्टेडियम के पास बदहाली और खेलने आने वाले बच्चों को कोचिंग देने की बजाय उनसे सफाई कराने जैसी खबरें बहुत तकलीफदेह है। इसलिए राजस्थान ओलंपिक संघ, जयपुर जिला ओलंपिक संघ, प्रमुख खेल संघों के प्रतिनिधियों को लेकर राजस्थान खेल परिषद स्टेडियम परिसर का दौरा कराये। खेल संघों के साथ बैठक आयोजित कर सवाई मान सिंह स्टेडियम के रख-रखाव के बारे में सुझाव ले और उन पर अमल करे।

WTC Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया देखते रह गए, बाजी मार गई अफ्रीका; अंक तालिका में भयंकर बदलाव

गिरिराज खंडेलवाल ने कहा कि SMS Stadium प्रदेश की धरोहर है। इसे खेल परिषद की मनमानी की बलि नहीं चढ़ने दिया जायेगा। खेल परिषद के कुछ कर्मचारी स्वयं को सवाई मान सिंह स्टेडियम का भाग्य-विधाता मान बैठे हैं। निरंतर जन-विरोधी फैसले ले रहे हैं। इसका सभी खेल संघों, प्रमुख खिलाड़ियों और खेल-प्रेमियों को साथ लेकर कड़ा विरोध किया जायेगा।